Hindi News, Breaking News

तो यहाँ है बजरंग का बसेरा, गुफा से निकलते ही लगाई दहाड़, वीडियो वायरल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है मामला

0 687

तो यहाँ है बजरंग का बसेरा, गुफा से निकलते ही लगाई दहाड़, वीडियो वायरल

तपस गुप्ता उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का बजरंग बाघ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन आज से पहले इस प्रकार की तस्वीर सोशल मीडिया में कभी भी वायरल नहीं हुई थी। जहां एक वीडियो आज तेजी से शुरू किया बटोर रहा है। उमरिया जिला बाघों के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे बदलते मौसम और गर्मी के कारण बाघ और वन्य प्राणी ठंडे स्थानों में अपना डेरा जमाये हुए हैं।

आपको बतादे की यहाँ ऐसा ही कुछ नजारा पर्यटकों को ताला जोन में देखने के मिला। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन की सीता मंडप गुफा से बजरंग बाघ आराम करके गुफा के बाहर निकलता हुआ देख पर्यटक हुए रोमांचित। यह वीडियो शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है। वही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ताला जोन की सीता मंडप गुफा बाघों के लिए प्रसिद्ध है। सीता मंडप गुफा में बाघ,बाघिन का ठिकाना रहता है। जिले में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।

बाघ बजरंग की जानकारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रसिद्ध बाघों में बजरंग भी है।जिसके दीदार के लिए पर्यटक जंगलों में सैर करते हैं।और बजरंग कभी ताला तो कभी मगधी तो कभी खितौली में दिखाई दे जाता है।बजरंग की उम्र लगभग 5 वर्ष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.