Hindi News, Breaking News

महिला स्वास्थ्य कर्मी का पैसे लेने का हो रहा वीडियो वायरल

सीधी जिले का बताया गया है यह वीडियो

0 787

सीधी जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर महिला स्वास्थ्य कर्मी हितग्राही से मेडिकल बनवाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रही है। जैसे ही उसे पैसे दिए गए किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया है।

 

वायरल वीडियो में सीधी जिले के बहरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ माया केवट डिलीवरी हितग्राही पैसे से ले रही हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यहां शासकीय अस्पताल में डिलीवरी कराने पहुंच रहे मरीजों से एक हजार से लेकर पाँच सौ रुपये तक पैसे वसूले जा रहे है।

वही जब इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉक्टर आई जे गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सिर्फ जांच करने की बात कह कर पल्ला झाड़ दिया और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

 

जहां इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा है कि सीधी जिले में रिश्वत का खेल लगातार चल रहा है। वायरल वीडियो आने के बाद अगर इस पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम प्रशासन के सामने आंदोलन करेंगे और इस प्रकार के लोगों के खिलाफ एक्शन करवाने की मांग करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.