Hindi News, Breaking News

हाथी के आते ही गांव से भागने लगा बाघ दहशत का माहौल

प्रबंधन बाघ को खदेड़ने में कर रहा प्रयास

0 664

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में लोगों के दिलों में दहशत साफ तौर पर देखी जा रही है।

लगातार बाघो की संख्या बढ़ रही है और वह जंगल छोड़कर अब गांव की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में प्रबंधन लगातार उन्हें बाहर भगाने का प्रयास कर रहा है और हाथियों की इसमें मदद भी ली जा रही है।

दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत पनपथा बफर गांव का है जहां के करौंदिया गांव में दो दिनों से बाघ की मूवमेंट है,जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है।हाथियों की मदद से पार्क प्रबन्धन लगातार बाघ को जंगल खदेड़ने का प्रयास कर रहा है हालांकि फिलहाल कामयाबी नही मिल सकी है।

वही बताया गया है कि बाघ की एक्ज़ेक्ट लोकेशन उमरिया-करौंदिया के बीच घोराधार से सटे नाले में है।पार्क प्रबन्धन जेसीबी की मदद से आसपास के झाड़ियों को रहा है,जिससे बाघ जंगल चला जाए। इसके अलावा ये भी बताया गया है।

जहा घोराधार से करींब 3 किमी दूर सुखदास,गजरहा,हरदुआ से सटे जंगल मे दो टाइगर्स की मूवमेंट है,जो मैटिंग अवस्था मे है ये दोनों टाइगर्स भी गांव में न घुसे जिस वजह से इन दोनो टाइगर्स पर भी पार्क प्रबन्धन की कड़ी निगाह है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.