Hindi News, Breaking News

रेत की कर रहे थे चोरी,वन विभाग ने की घेराबंदी तो सभी जंगल से भागे

टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत कर रहे थे चोरी

0 579

उमरिया तपस गुप्ता 7999276090

जिले मे बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थापित है। जहां के जंगल में अवैध प्रवेश कर रेत का उत्खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने जप्त किया है साथ ही रेत का परिवहन मे सहयोग के लिए उपयोग की गई बाइक को किया जब्त, अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

आपको बता दे की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर को परिक्षेत्र के सलखनिया के कक्ष क्रमांक 184 में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। जहां अवैध उत्खनन की सूचना बीटीआर की टीम को लगातार मिल रही थी। जिसमे पतौर परिक्षेत्र की लगभग 20 सदस्यीय टीम ने घेराबंदी की और मौके पर ट्रैक्टर ट्राली को रेत उत्खनन करते जब्त किया ।

इसके अलावा रेत के उत्खनन,जंगल मे अवैध प्रवेश के सहयोग में बाइक को भी जब्त किया है। बीटीआर की टीम को देखकर बाइक सवार, और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गये।जहां वन विभाग की टीम ने घेराबंदी की और ट्रैक्टर ट्राली तथा बाइक को जप्त कर लिया है साथ ही साथ उन दोनों के मालिकों तथा मजदूरों की तलाश पुलिस और वन विभाग की टीम के द्वारा की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.