Hindi News, Breaking News

एमपी गवर्नमेंट अतिथि शिक्षकों को दिखाएगी बाहर का रास्ता

शिक्षा विभाग के एक पत्र ने मचाई खलबली

0 57

एमपी गवर्नमेंट अतिथि शिक्षकों को दिखाएगी बाहर का रास्ता? शिक्षा विभाग के एक पत्र ने मचाई खलबली

सीधी सिहावल से सूरज केवट की खास रिपोर्ट

 

मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग के एक पत्र के बाद अतिथि शिक्षकों में खलबली मच गई है। करीब 15 हजार शिक्षकों को विभाग बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है।

 

हम आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में अब अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका लग सकता है। शिक्षा विभाग की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है। जिसके बाद से ही अतिथि शिक्षकों की धड़कन बढ़ गई है। इस पत्र में 30 फीसदी से कम रिजल्ट लाने वाले अतिथि शिक्षकों को नौकरी में न रखने की बात कही गई है। जिसको लेकर अतिथि शिक्षकों में खलबली मच गई है।

 

आइए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

 

एमपी बोर्ड के रिजल्ट जारी किए गए थे। इस रिजल्ट में पास करने वाले बच्चों के परसेंट इस बार ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस रिजल्ट से 70 परसेंट भी पार नहीं हो पाया है। दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 60 से 65 परसेंट के आसपास रहा है। जिसके बाद से कई सवाल उठने शुरु हो गए है।

 

मिली जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट आने के बाद जांच की गई थी। जिसमें अब खराब रिजल्ट का जिम्मेदार अतिथि शिक्षकों को बनाया गया है। खराब रिजल्ट आने के बाद अब अतिथि शिक्षकों की टेंशन बढ़ गई है। इधर अनुमान लगाया जा रहा 30 फीसदी से कम अंक पाने वाले शिक्षकों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ऐसे करीब 15 हजार अतिथि शिक्षक हैं, जिन्हें हाथ से नौकरी गंवानी पड़ सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यदि अतिथि शिक्षकों को नौकरी से बाहर निकाला जाता है तो इस पर अतिथि शिक्षकों के संघ का क्या स्टैंड होगा।

 

हम आपको बता दें कि, लोक शिक्षण संचानालय मध्यप्रदेश की ओर से एक आदेश में कहा गया था कि 30 परसेंट से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को नौकरी पर न रखने की बात कही गई है। अब ऊंट किस ओर करवट लेगा, ये देखना भी दिलचस्प होगा। ये फैसला अतिथि शिक्षकों के पक्ष में जाता है या फिर करीब 15 हजार शिक्षकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.