Hindi News, Breaking News

चाय सुट्टा बार मे एमआरपी से ज्यादा लेते है रुपये,नियम विरूद्ध रेट पर सामग्री बेचने की शिकायत पर पहुंची पुलिस

रेस्टोरेंट की दुकान की कोतवाली में हुई शिकायत, विभागीय अमलों द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही

0 385

 

चाय सुट्टा बार मे एमआरपी से ज्यादा लेते है रुपये

– नियम विरूद्ध रेट पर सामग्री बेचने की शिकायत पर पहुंची पुलिस

– रेस्टोरेंट की दुकान की कोतवाली में हुई शिकायत, विभागीय अमलों द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही

 

शहर के कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित सीएसबी फैमिली रेस्टोरेंट में निर्धारित रेट से ज्यादा सामग्री बेचे जाने की शिकायत होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान पाया गया कि कोल्डड्रिक जिसका निर्धारित 20 रूपए था लेकिन रेस्टोरेंट संचालक द्वारा 30 रूपए लिया गया।

शिकायत पर पुलिस द्वारा दुकान संचालक पर कार्यवाही करने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पूरा मामला क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा परन्तु निर्धारित रेट से ज्यादा प्रिंट के दर पर सामग्री विक्रय किए जाने की शिकायत मिली थी। इस संबंध में दुकान संचालक का कहना है कि हम ग्राहकों को बैठाने के एवज में ज्यादा रूपए लेते हैं जो कोई सामगी्र लेकर चले जाएंगे उनका प्रिंट रेट ही दिया जाता है।

मामला क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा परन्तु कही न कहीं शिकायतों का दौर अब कम नहीं दिख रहा है। पूरे मामले में पहले भी शिकायत दर्ज हो चुकी है कि यह ऐसी दुकान है जो पहले चाय सुट्टा के नाम से संचालित थी नाम बदलकर दुकान का फिर संचालन करने वाले अपने आपको यह मान रहे हैं कि हम ग्राहकों के साथ लूटना भी चाहे तो हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी।

मामले में जानकारी के अनुसार कुछ लोग कोल्डड्रिंक लेने गए इस दौरान निर्धारित प्रिंट 20 रूपए था लेकिन दुकानदार द्वारा जब 30 रूपए की मांग की गई इस पर उनके द्वारा आपत्ति की गई लेकिन दुकानदार के संचालक अडिग रूप से तानाशाही बतौर काम ग्राहक के रूप में आए। जिस पर संबंधित ग्राहक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पुलिस भी पहुंची। इस संबंध में कोतवाली को दिए आवेदन में मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि करीब 2 बजे हम लोग कोल्डड्रिंक पीने के लिए सुट्टा वार पहुंचा जहां निर्धारित रेट 20 रूपए थे लेकिन 30 रूपए में दिया गया। जिसकी शिकायत हमने कोतवाली में भी किए हैं।

पीछे की दुकान भी अतिक्रमण की चपेट में है फिर भी कार्यवाही नहीं

यह सुट्टा बार जो अब सीएसबी के नाम से संचालित हो गई है यहां पीछे नगर पालिका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर दुकान का संचालन कर रहे हैं। इस पर भी कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि नियम विरूद्ध पीछे दुकान का संचालन करना गलत है परन्तु सारे नियमों को दरकिनार कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है।

कही न कहीं नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी को सुविधा शुल्क मिलती होगी या जो भी कारण हो हटाने के लिए कार्यवाही नहीं की जाती है जबकि एक गुमटी अतिक्रमण में थी उसे हटाने के लिए नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी सहित अमले लगातार काम कर रहे थे परन्तु इस रेस्टोरेंट के पीछे बनी अवैध रूप से दुकान टीनशेड हटाने के लिए कोई पहल न करना समझ से परे माना जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.