Hindi News, Breaking News

Sidhi accident : जाने बोलेरो ने किन-किन लोगों को उतारा मौत के घाट, क्या है उनके नाम और मामला

 1 किलोमीटर दूर कुचलते हुए भाग रही थी बोलेरो अचानक पलटी 

0 684

मौत की गाड़ी ने तीन को उतारा मौत के घाट दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल 

 1 किलोमीटर दूर कुचलते हुए भाग रही थी बोलेरो अचानक पलटी 

 

सीधी जिले में हिट एंड रन का केस सामने आया है जहां जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम छुही में सीधी शहडोल मेंन रोड में अनियंत्रित बोलेरो वाहन के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रवाना किया गया है जहां दोनों जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।

 

राजकुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है की आज रविवार की रात लगभग 8.15 बजे सीधी तरफ से आसमानी रंग की बोलोरो वाहन मझौली की तरफ जा रही थी,जिसका नंबर MP 53 C 0810 है। ग्राम तिलवारी के गंजरी तिराहा से वह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई और पूरे सड़क पर तिरछी आडी चलती रही।

हाई स्कूल छुही के पास रामकृपाल कुशवाहा एवं मनोज गुप्ता बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी बोलेरो वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गिर गए और उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया। घटना स्थल से 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास मुन्नी सिंह (45) वा उसकी पुत्री आरती सिंह (25) पैदल जा रही थी जिन्हें कुचल दिया। जिसके बाद 300 मीटर आगे जाने पर अनियंत्रित होकर वह वाहन पलट गई। जिसमें रामनरेश पिता झुरई बैगा 15 वर्ष बैठा था, वह भी घायल हो गया।

 

वाहन के कुचलने से मुन्नी सिंह पति शंकर सिंह (45), आरती सिंह पिता शंकर सिंह (25), रामकृपाल पिता शिव प्रसाद कुशवाहा (50) तीनों की मौत हो गई है। जबकि मनोज गुप्ता (40) तिलवारी एवं रामनरेश पिता झुरई बैगा (15) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

 

वाहन चालक मौके से फरार बताया गया है एवं वाहन मालिक ग्राम खंतरा निवासी छोटू बैगा बताया गया।

 

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, फिलहाल अभी कुछ भी पुलिस के द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.