Hindi News, Breaking News

अन्नपूर्णा रसोई को 48 घंटे के भीतर बलपूर्वक तोड़ने का माँ बिरासनी सेवा समिति को मिला नोटिस

सोमवार भंडारा हेतु बनाई गई माता बिरासनी की अन्नपूर्णा रसोई

0 549

सोमवार भंडारा हेतु बनाई गई माता बिरासनी की अन्नपूर्णा रसोई को 48 घंटे के भीतर बलपूर्वक तोड़ने का माँ बिरासनी सेवा समिति को मिला नोटिस

तपस गुप्ता उमरिया

 

उमरिया जिले में मां बिरासिनी सेवा समिति के माध्यम से बिरासनी सेवा धाम मे माता की अनुपम प्रतिमा का पूजन अर्चन किया जाता है। जिसके लिए समिति भी संचालित लगातार की गई है। जहां सोमवार के दिन भंडारा के लिए माता बिरासनी की अन्नपूर्णा रसोई का भी निर्माण कराया गया है. जहां बलपूर्वक उसे हटाने का नोटिस मां बिरासनी संचालन समिति के सचिव के द्वारा दिया गया है जो की अन्यायपूर्ण है ऐसा आरोप नागरिक लगा रहे हैं।

 

आपको बता दे कि यह समिति नगर के लोगों के द्वारा बनाई गई थी इसमें माता के भक्तों के लिए प्रसाद बनाया जाता है इसमें निजी कार्य नहीं होता है। लेकिन फिर भी अधिकारी अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में उसे तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया हैं। साथ ही बिरासनी सेवा समिति को नोटिस दी गई है और कहा गया है कि 48 घंटे के भीतर अगर यह अतिक्रमण खाली नहीं किया गया तो जबरन तोड़ दिया जाएगा।

 

प्रश्न यह उठता है कि जब मंदिर का ही कार्य इस जगह पर किया जाता है तो फिर क्यों इसे तोड़ा जा रहा है। हालांकि यह सवालों के घेरे में जरूर आता हुआ दिखाई दे रहा है।

 

यह हुआ था आदेश पारित

 

इस आदेश के संबंध में लेख है कि आपके व्दारा माँ बिरासिनी देवी मंदिर प्रांगण के शेड में ज्योति कलश गृह के उपर अवैध रूप से सामान रखकर व ताला लगाकर अवैध कब्जा किया गया है एवं अनाधिकृत रूप से माँ बिरासिनी देवी सेवा समिति का बैनर लगाया गया है।

 

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि 48 घंटे के अंदर माँ बिरासिनी देवी मंदिर प्रांगण के शेड में ज्योति कलश गृह के उपर रखे गये सामान को हटाकर अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायें, अन्यथा मंदिर प्रबंधन द्वारा बलपूर्वक अवैध कब्जा हटाया जायेगा तथा मंदिर परिसर में अवैध रूप से रखे गये सामान को जप्त कराया जाएगा और आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.