Hindi News, Breaking News

जाने क्यू तहसीलदार बोले मुझ पर ना चिल्लाओ आदेश शासन को करना है मुझे नहीं

गुस्साएं अन्नदाता फसल लेकर फिर पहुंचे तहसील कार्यालय

0 305

 

दो बार ज्ञापन देने के बाद भी फसलों के सर्वे का नहीं हुआ आदेश.. गुस्साएं अन्नदाता फसल लेकर फिर पहुंचे तहसील कार्यालय..

 

तहसीलदार बोले मुझ पर ना चिल्लाओ आदेश शासन को करना है..

 

पूरे सागर जिले में पिछले दिनों शीतलहर चलने से किसानो की रवि फसल गेहूं, चना, मसूर बैटरी और अन्य सब्जी की फसलों में पाला तुषार लगने से खराब हो गई है जैसीनगर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसानों ने पहले दो बार तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन देकर खराब फसलों का सर्वे करा कर उचित मुआवजा देने की मांग कर चुके हैं लेकिन सर्वे का कोई आदेश अब तक नहीं हुआ है।

जिससे गुस्साएं टेहरा टेहरी सहित अन्य गांव के अन्नदाता बुधवार को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के बैनर तले हाथो में फसले लेकर नारेबाजी करते हुए जैसीनगर तहसील कार्यालय पहुंचे।

वही जब किसानों ने कहा कि दो बार ज्ञापन पहले दे चुके हैं लेकिन सर्वे का आदेश नहीं हुआ किसानो की तेज आवाज सुनकर तहसीलदार बोले मुझ पर ना चिल्लाओ आदेश शासन को करना है मुझे नहीं करना है मैं आपका ज्ञापन ऊपर पहुंचा दूंगा,

 

वही किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर खराब फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके,साथ ही किसानों ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो किसान अब बड़ा आंदोलन करेंगे….

 

संदीप ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन

Leave A Reply

Your email address will not be published.