Hindi News, Breaking News

खराब कार सर्विसिंग से नाराज, कार मालिक ने खुद ही कार में लगा दी आग

कार की पूरी सर्विसिंग ना होने के बावजूद कार ले जाने लगा ।

0 697

 

खराब कार सर्विसिंग से नाराज, कार मालिक ने खुद ही कार में लगा दी आग

 

बालाघाट लालबर्रा रोड पर ग्राम गर्रा में एक कार मालिक ने मारुति सुजुकी के सर्विसिंग सेंटर परिसर में खराब सर्विसिंग से नाराज होकर खुद अपनी कार में आग लगा दी । जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

 

घटना,27 जनवरी की बताई जा रही है । जानकारी मे आया की रामपायली के गीत वैष्णव ने 1 महीना पहले मारुती कार 13 लाख मे खरीदी थी. जिसकी वह एक सर्विसिग करा चूका था बावजूद उसकी नई कार मे खराबी आ गई. जिसे उसने शो रूम मे लाया और दोपहर मे बनाने का आग्रह किया.

लेकिन ज़ब वह 2 बजे सेंटर पंहुचा तो कार की सर्विसिंग नहीं की गई थी. जिससे वह गुस्सा हो गया और खराब सर्विसिंग सेवा से नाराज होकर अपने नई कार मे पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. हालांकि इस संबंध में हमने जब सर्विसिंग सेंटर के एक कर्मचारी विशाल कोहरे से दूरभाष पर बात की तो उसने बताया कि कार मालिक पहली बार हमारे सर्विस सेंटर पर आया था और कार की पूरी सर्विसिंग ना होने के बावजूद कार ले जाने लगा।

उसने सर्विसिंग का पर्याप्त समय नहीं दिया । और गुस्से में आकर कार पर पेट्रोल छिड़ककर खुद ही आग लगा दी । जिसे सर्विसिंग सेंटर में लगे आग बुझाने के संयत्र से बुझाया गया ।जिसे बुझाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.