Hindi News, Breaking News

ramlala Murti : राम लला को कौन-कौन से आभूषण और वस्तुओं को श्रृंगार कर सजाया गया है जाने इनका महत्व

रामलला के बालक रूप को दिव्य आभूषणों से सजाया गया है इनके महत्व और उनके बारे में जाने पूरी जानकारी

0 99

5 साल के  बालक श्री राम को दिव्य आभूषणों से सजाया गया है उनके विशेष श्रृंगारों के लिए दिव्य आभूषणों का चुनाव किया गया है इनकी हर एक आभूषण का अलग ही महत्व और पहनने का कारण है यह आभूषण रामायण और रामचरित्र समेत कई ग्रंथ में वर्णित भी किए गए हैं इन आभूषणों का सनातन शास्त्र धर्म से गहरा नाता है शास्त्र सम्मत शोभा के मुताबिक तैयार किए गए रामलला के बालक स्वरूप के बाएं हाथ में सोने का धनुष है इसमें मोती और मणि पन्ने की लटकन है दाहिने हाथ में सोने का कड़ा है गले में रंग-बिरंगे फूलों की आकृति वाले वर्णमाला धारण करी गई है राम लाल के इस सुंदर सौंदर्य के प्रभामंडल के ऊपर स्वर्ण छात्र है मस्तक पर पारंपरिक मंगल टीका और हीरो के माणिक्य   रचना की गई है

शीश पर मलिक के पन्ना और हीरे से चढ़ा हुआ सोने का मुकुट मुकुट के बीच सूर्य देवता अंकित है मुकुट के डिजाइन के हिसाब से कारण और अन्य आभूषण बनाए गए हैं रामलाल के हृदय पर  मणी वाली माणिक्य के हीरो से बने शास्त्र विधान है मुकुट में मयूर आकृति सोने हीरे मानिक्य  और पन्ने से सुंदर सजाया गया है राम लला ने सोने से निर्मित लंबा हार भी पहना है इसे विजय के प्रति के रूप में पहनाया गया है इसमें वैष्णव परंपरा से मंगल चिन्ह है सुदर्शन चक्र और बम ब्रह्म पुष्प शंकर कलर दर्शये गए हैं

 

हाथों में रत्न जड़ित कंगन पहनाये गए हैं जिसमें पांच देवताओं के प्रिया पुष्पों कमल,चंपा, पारिजात,कुंड और तुलसी का भी अलंकार किया गया है रामलाल के कमर में करधनी जादा रन भी पहनाया गया है

 

 

Anupama latest episode : मिशन सासू मां में निकली किंजल, बहु तलाश करेगी सासू मां को

Leave A Reply

Your email address will not be published.