Hindi News, Breaking News

India vs Afghanistan: अफगानिस्तान सीरीज के लिए पहले T20 मैच में क्या होंगे टीम इंडिया का प्लेईंग 11

रोहित,विराट के आने से क्या बदलेगा टीम की प्लेइंग इलेवन

0 3

भारत और अफगानिस्तान के बीच t20 मैच आज 11 जनवरी 2024 को T20 का पहला मैच खेला जाए इस मैच से पहले कई सारे सवाल भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेंगे

Hit and run law : आखिर क्यों डाइवरो ने किया था हड़ताल हिट एंड रन लॉ में जाने पुराने और नए नियम के बदलाव

पहले मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ी के  जायसवाल के साथ तो इस मैच में ओपनिंग करेंगे विराट कोहली पहले T20 का हिस्सा नहीं होंगे ऐसे में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को मौका मिलेगा सुमन गिल भी टीम का हिस्सा है साउथ अफ्रीका में रिंकू सिंह के शानदार प्रदर्शन के बदौलत यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिंकू सिंह को मिडिल ऑर्डर में जगह मिलेगी कि नहीं इसके अलावा कहीं भी बड़े यह प्लेयर के नाम भी इस मैच से है बाहर नजर आ रहे हैं जिसमें श्रेयास ,के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,हार्दिक पांड्या यह सभी ही खिलाड़ियों को इस स्थिति से बाहर रखा गया है कुछ चोट की वजह से तो कुछ  आराम दिया गया है

Section 144: जाने धारा 144 के बारे में, आखिर क्यों लगाए जाते हैं सीआरपीसी 144 की धारा

 

संजू सैमसंग करेंगे कि नहीं विकेट कीपिंग

अफगानिस्तान सीरीज में ईशान किशन को मौका नहीं मिला ऐसे में केएल राहुल लोगों की मौजूदगी  रहती थी लेकिन टीम का चयन करते वक्त केएल राहुल को भी रेस्ट दिया गया ऐसे में संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में दो विकल्प भारत के पास मौजूद दो है

 

गेंदबाजी का अटैक  है शानदार

यदि हम भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो शिवम दुबे  भी टीम मे है तेज गेंदबाजी का अर्षदीप सिंह ,आवेश खान और मुकेश कुमार पर रहेगा इस फिल्म मे कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्प के रूप में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई वाशिंगटन सुंदर रहेंगे

Seat belt chalan : जाने सीट बेल्ट चालान का नियम, और इसकी सजा का प्रावधान

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.