Hindi News, Breaking News

शिव मंदिर बढ़ौरा एवं महुआर में आज पहुंचेंगे हजारों भक्त

शिव को प्रसन्न करने किया जाएगा रूद्राभिषेक

0 35

संवाददाता अविनय शुक्ला

 

श्रावण के अंतिम

 

सोमवार को आज भोर से ही शिवालयों में हर-हर महादेब के जयघोष गूंजना शुरू हो जाएंगे। प्रसिद्ध शिव मंदिर बढ़ौरा एवं नीलकंठ मौहार मंदिर में देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के लिए उमड़ेगी। प्रसिद्ध शिव मंदिर चढौरा में श्रावण मास के अतिम सोमवार को जिले भर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। शिव भक्त पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक करेंगे। लगभग 4 बजे भोर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो जाएगी। बढौरा शिव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल शिव मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा चोरियों की वारदात ना हो इसीलिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहेगा। शिव मंदिर प्रांगण में नारियल रेयल एवं चुनरी को सजी दुकानों में जमकर नारियल चुनरी की बिक्री होगी। वहीं प्रांगण में सजी दुकानों में जमकर खरीददारी से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी को रौनक नजर आएगी। बढौरा शिव मंदिर के आधा किलोमीटर पहले ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोंक लगी हुई है। बढौरा शिव मंदिर में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए आधा किलोमीटर दूर से ही चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों कोसुरक्षाकर्मियों द्वारा रोका जा रहा है। बढ़ौरा मंदिर के पहले ही वाहनों को इस वजह से रोका जा रहा है तकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार का अव्यवस्था ना फैले। इसी तरह नीलकंठ मौहार मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता सावन के अतिम सोमवार के अवसर पर लगारहेगा। सावन के महीने में बढ़ौरा एवं नीलकंठ मंदिर परिसर में मेला का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें श्रावण मास में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी वजह से व्यवसायी भी सोमत्रार के दिन सबसे ज्यादा संख्या में दुकानें सजाने के लिए पहुंचते हैं।

 

घरों में होगा रूद्राभिषेक का आयोजन

 

बताते चले कि श्रावण मास को शिव भक्ति का महीना माना जाता है। इस वजह से लोग पूरी आस्था के साथ भगवान भोले शकर आराधना मे पूरी तन्मयता के साथ जुटे रहते हैं। श्रावण मास के आगाज के साथ ही शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं द्वारा रूद्राभिषेक का आयोजन भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। आज अंतिम सोमवार को मंदिरों के साथ ही घरों में भी लोग रूद्राभिषेक के माध्यम से भगवान शिव की आराधना करेंगे। श्रावण मास में रूद्राभिषेक का काफी महत्व होने के कारण लोग इसके माध्यम से अपनो शिव भक्ति को प्रदर्शित करते हैं। रूद्राभिषेक का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहितों द्वारा किया जाता है। जिससे उनके यजमान की अभीष्ठ इच्छा पूर्ण हो सके। आज अंतिम श्रावण सोमवार होने के कारण भजन-कीर्तन, भंडारा समेत अखंड मानस संकीर्तन के कार्यक्रम भी प्राथमिकता के साथ आयोजित किए जा रहे हैं। चारों तरफ सुबह से ही भक्ति से सराबोर श्रद्धालुगण नजर आएंगे। रक्षाबंधन का त्यौहार होने से विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.