Hindi News, Breaking News

नाग पंचमी का त्यौहार आज, कुश्ती का होगड्डा आयोजन

नाग देवता की पूजा कर मांगी जाएगी सुख समृद्धि

0 35

संवाददाता अविनय शुक्ला

 

नाग पंचमी का त्यौहार आज जिले भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। नाग पंचमी पर जगह- जगह अखाड़ों में कुश्ती का आयोजन होगा। जहां पहलवानों द्वारा मल्लयुद्ध का प्रदर्शन किया जाएगा। सीधी शहर के व्यायाम शाला अमहा में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से यहां पहलवानों द्वारा आकर्षक दांव पेच का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की वाहवाही लूटी जाएगी। जिसमे उस्ताजगुरू कुश्ती के जन्मदाता जनाब आशिक अली के शिष्य अखाड़े मे अपना दमखम दिखायेगें। वहीं देश के विभिन्न अंचलो से पहलवान आयेगें। जिसमे थापा पहलवान नेपाल, विकी पहलवान पटियाला पंजाब, कलशपाल महिला पहलवान कानपुर उप्र, पवन कुमार हरियाणा, दिलशेर पहलवान सहारनपुर, बबलू पहलवान मेरठ, मोंटी चौहान मेरठ, उपेन्द्र कुमार यादव बलिया,संजय गुप्ता महिला पहलवान कानपुर, हिंमाशू शिरसा एवं अन्य पहलवान अपनी-अपनी जौहर दिखायेगें। नगर पालिका द्वारा व्यायाम शाला में कुश्ती के दंगल का आयोजन कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यहां दंगल देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है। इस वजह से समुचित व्यवस्थाएं भी बनाई जा

 

रही हैं। यहां के दंगल में स्थानीय पहलवानों के अलावा कुछ बाहर के पहलवानों द्वारा भी अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां कुश्ती के दौरान संबंधित पहलवान के बजन के अनुसार जोड़ी दी जाती है। जिससे दोनों पहलवानों का आकर्षक मुकाबला हो सके। बताते चले कि भगवान शिव को समर्पित सावन माह चलरहा है। इस माह में विभिन्न व्रत त्योहार आते हैं, लेकिन इनमें नाग पंचमी का त्योहार खास होता है। पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। यह बात अलग है कि पहले की तरह अब नाग पंचमी के लिए आम लोगों में वह उत्साह दिखाई नहीं देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.