Hindi News, Breaking News

Rajgarh news : साहब पुलिस ने खिला दिया जहर, लगाए आरोप, पुलिस की गिरफ्त में हुई एक युवक की मौत

परिजनों ने पुलिस पर जहर देने का आरोप लगाते हुये सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम।

0 90

पुलिस की गिरफ्त में हुई एक युवक की मौत।

परिजनों ने पुलिस पर जहर देने का आरोप लगाते हुये सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम।

 एडिशनल एसपी ने संभाला मोर्चा, कार्यवाही के आश्वासन पर मामला हुआ शांत।

 

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में विगत दिन पुलिस की गिरफ्त में नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले युवक करण मोगिया की पुलिस थाने में अचानक पूछ-ताछ के दौरान उल्टी आकर जान घबराने लगी, पुलिस ने उपचार हेतु खिलचीपुर अस्पताल भिजवाया, खिलचीपुर से युवक को राजगढ़ रेफर किया गया तत्पश्चात राजगढ़ से भोपाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, भोपाल से युवक की लाश आने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नही करते हुये सड़क पर युवक का शव रखकर पुलिस पर जहर देने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम किया, सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा, एस डी एम राजगढ़ गुलाब सिंह बघेल तथा तहसील दार सोनू गुप्ता मौके पर खिलचीपुर, जीरापुर , भोजपुर पुलिस बल सहित पहुंचे, परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर सड़क का चक्का जाम हटवाया वही परिजनों को अंतिम संस्कार करने को कहा, परिजन मान गये और शव का अंतिम संस्कार किया।

 

क्या है मामला- पुलिस के बताये अनुसार युवक करण मोंगिया उम्र 20 वर्ष को पुलिस ने 28 दिसंबर को नाबालिक लड़की को भगा ले जाने, झांसा देने के आरोप में पकड़ा था, लड़की के पिता ने पुलिस थाना खिलचीपुर में अपनी नाबालिक लड़की को झांसा देकर भगा ले जाने का प्रकरण दर्ज कराया था, प्रकरण अनुसार युवक पर लड़की के बयान के आधार पर अपहरण और पास्को की धारा दर्ज की थी।

 

मृतक के मामा ने पुलिस पर ज़हर खाने की बात नहीं बताने का लगाया आरोप।

 

मृतक के मामा पप्पू मोंगिया ने बताया 28 दिसंबर शाम को मृतक करण का हमारे पास फोन आया था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, तब वह बिल्कुल ठीक था करीबन रात 1 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई पुलिस हमें यह बताये कि करण की अचानक तबीयत कैसे खराब हो गई हमसे यही कहा जा रहा था कि उसका इलाज चल रहा है फिर अचानक करण को भोपाल रेफर कर दिया, में एस पी साहब के पास शिकायत लेकर गया तो उन्होंने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। हमें भोपाल के अस्पताल से पता चला करण ने जहर खाया है पुलिस सिर्फ तबीयत खराब होने की बात करती रही।

 

 

इनका कहना है- गुलाब सिंह बघेल

एस डी एम राजगढ़।

 

मृतक युवक के परिजनों ने चक्का जाम कर दोषियों पर कार्यवाही और आर्थिक सहायता की मांग रखी है, अंत्येष्टि आर्थिक सहायता तत्काल दी जायेगी और मुख्यमंत्री को प्रकरण भेज कर सहायता दिलवायेंगे वही जांच कर कार्यवाही की जावेगी।

 

इनका कहना है- धर्मराज मीणा एस पी राजगढ़।

 

मृतक के परिजनों को में जानता ही नहीं हूं, मुझसे कोई मिलने नही आया

मृतक की जान बचाने हर संभव इलाज किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.