Hindi News, Breaking News

मांडू मे हो रहा महोत्सव,भगवा मय हुआ क्षेत्र

मांडू में हुआ यह कारनामा

0 0

भगवा सांफो ने किया वातावरण भगवामय

 

चल समारोह में भगवा साफा पहनकर ड्रेस कोड में बड़ी संख्या में मात्र शक्तियों शामिल हुई। जिससे पूरा वातावरण भगवामय हो गया था। मात्र शक्तियों द्वारा अलग-अलग गरबा नृत्य की प्रस्तुतिया भी दी।

इंदौर से आए 40 ढोल का दल रहा आकर्षण का केंद्र

 

चल समारोह में इंदौर के प्रसिद्ध ढोल का दल आकर्षण का केंद्र रहा इसमें मुख्य रूप से 40 ढोल शामिल हुए थे जिसमें महिलाओं द्वारा बड़े ही आकर्षक तरीके से ढोल की प्रस्तुति दी गई।

 

लव कुश की झांकी बनाई गई

 

चल समारोह में रथ के ऊपर भगवान लव कुश की प्रतिमा विराजित कर झांकी बनाई गई थी साथ ही चल समारोह के आगे अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को लव कुश द्वारा पकड़ कर बड़े ही मनमोहक तरीके से चल रहे थे।

 

सबसे पहले हिंदू फिर कुशवाह बंधु स्लोगन ने दिया संदेश

 

चल समारोह में हिंदुत्व को लेकर एक बहुत ही सुंदर संदेश दिया गया था। जिसमें स्लोगन के रूप में लिखा गया था सबसे पहले हिंदू फिर कुशवाहा बंधु स्लोगन की काफी सराहना की गई।

 

लव कुश युवा शक्ति ने दिखाई अपनी भागीदारी

 

चल समारोह को लेकर लव कुश युवा शक्ति ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए आयोजन को सफल बनवाया इसमें कुशवाह समाज धर्मशाला में चल समारोह का समापन हुआ जहां पर महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान कुशवाह महासभा के अखिल भारतीय एवं प्रांतीय महा सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.