Hindi News, Breaking News

अलग-अलग मामले में लगभग 59,000 रू. कीमती 3.6 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजा एवं 72 लीटर हॉथ भट्ठी महुआ शराब की गई जप्त

प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यवाही

0 467

संवाददाता अनिल शर्मा

 

सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तर पर दिनांक 20.06.2024 से 26.06.2024 तक चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान‘‘ के तहत जिले भर में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ जिले भर में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत 05 अलग-अलग मामलो में कार्यवाही करते हुये 44,250 रू. कीमती 3.6 किग्रा. गांजा एवं 14400 रू. कीमती 72 लीटर हॉथ भट्ठी महुआ शराब कुल कीमती 58,650 रू. जप्त कर 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

 

 

 

अभियान के दौरान दिनांक 26-06-2024 को थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा दो अलग-अलग प्रकरण में 22000 रू. कीमती 1.780 किलो ग्राम, चौकी प्रभारी सिहावल द्वारा 11250 रू. कीमती 750 ग्राम, चौकी प्रभारी टिकरी द्वारा 3000 रू. कीमती 302 ग्राम एवं चौकी प्रभारी सेमरिया द्वारा 8000 रू. कीमती 800 ग्राम कुल 3.6 किलोग्राम गाजा कीमती 44250 रू. जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। वही चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये आरोपी रमेश जायसवाल पिता कहादेव जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी कतरवार चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी से 72 लीटर हॉथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 14400 रू. जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.