Hindi News, Breaking News

खड्डी प्राचार्य के खिलाफ एडी से हुई शिकायत, कभी कॉलेज जाते ही नहीं प्राचार्य

एक अतिथि विद्धान के नियमों पर चल रही व्यवस्था, मनमानी से बिगड़ी व्यवस्था

0 1,424

जिले के शासकीय कॉलेज खड्डी में मनमानी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा से की गई है। शिकायत में अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने बताया है कि सीधी जिला में शासकीय महाविद्यालय खड्डी खोला गया है, जहां का प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद दुबे को बनाया गया है व उनके अलावा सुखसेन नाम का एक और कर्मचारी जो अपने आप को नियमित कर्मचारी व लिपिक बताता है। प्रभारी प्राचार्य व सुखसेन अपने दायित्वों के प्रति काफी लापरवाही कर रहे हैं। प्राभारी प्राचार्य को जब से महाविद्यालय की जिम्मेदारी मिली है वह कभी आते ही नहीं। वहीं नियमित कर्मचारी सुखसेन भी कभी कभार महाविद्यालय आते हैं व मनमानी आकर हस्ताक्षर कर लेते हैं। इसकी जांच कराई जानी चाहिए। शिकायत में बताया गया है कि महाविद्यालय में वहीं के रहने वाले अतिथि विद्धान अजय सिंह को प्राचार्य द्वारा मौखिक रूप से अपनी जिम्मेदारी दे रखी है, जो अन्य अतिथि विद्धानों व स्टॉफ को प्राचार्य बनकर धौंस दिखाने का काम व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। अधिवक्ता ने एडी को बताया कि अतिथि विद्धानों के बीच चर्चा है कि कॉलेज में पदस्थ्य अतिथि विद्धान अजय सिंह खड्डी महाविद्यालय में पदस्थ्य होने के पहले

 

शहीद केदार नाथ महाविद्यालय मऊगंज में पदस्थ्य थे, जहां से वह नियम विरूद्ध फालेन आऊट हुए और खड्डी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जानी चाहिए कि अजय सिंह के फालेन आऊट होने का कारण क्या रहा। मामले को लेकर अतिरिक्त संचालक डॉ. आरपी सिंह ने मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.