Hindi News, Breaking News

रेत माफियाओं के सामने आखिर क्यों नतमस्तक है प्रशासन 

नदी और नाले से निकल रही हैं रेत

0 278

रेत माफियाओं के सामने आखिर क्यों नतमस्तक है प्रशासन 

 नदी और नाले से निकल रही हैं रेत

तपस गुप्ता उमरिया

 

उमरिया जिले में अवैध कार्य लगातार हो रहे हैं और यह कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बात करें रेत की तो रेत का अवैध कार्य लगातार हो रहा है। जहां मिली जानकारी के अनुसार अवैध के काम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

 

उमरिया जिले पाली थाना के घुनघुटी चौकी अंतर्गत ओदरी के गहिरा नाला एवं बलबई के सोन नदी से रेत निकाली जा रही है। जहां प्रशासन के नुमाइंदों को इन सभी चीजों की जानकारी है लेकिन फिर भी वह कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं या तो उन्होंने रेत निकालने के लिए मुक परमिशन ली है या जेब भर कर अवैध कार्य करा रहे हैं। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है की रेत को निकालने के लिए मजदूर को लगवाया जाता है जहां मजदूर अंदर से रेत निकालते हैं और स्टाक कर ट्रैक्टर में भरकर ले जाते हैं।

 

वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और खनिज विभाग की इसमें भूमिका संदिग्ध है। जो लगातार रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त होते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.