Hindi News, Breaking News

शासकीय कार्य में लापरवाही करनी पड़ी भारी,पांच शिक्षक हुए निलंबित

स्कूल चलो अभियान में की थी लापरवाही

0 401

स्कूल चलो अभियान मे लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्राचार्य सहित पांच शिक्षक हुए निलंबित

 

उमरिया में स्कूल चलें अभियान के तहत सोमवार को पूरे प्रदेश के शासकीय स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया,इस आयोजन में लापरवाही बरतना और अनुपस्थित रहना जिले के आधा दर्जन शिक्षको को भारी पड़ गया है।

कलेक्टर धरनेंद्र जैन ने प्रभारी प्राचार्य सहित पांच शिक्षको के निलंबन के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं दरअसल कलेक्टर स्वयं शाला प्रवेशोत्सव में हिस्सा लेने जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय छादा खुर्द पन्हुचे थे।

जहां दो शिक्षक शिक्षक सुनीता झारिया,मनीषा निगम अनुपस्थित मिले। वहीं शा०उमावि कुमार मंगलम नौरोजाबाद में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन व्यवस्थित नही होने पर प्रभारी प्राचार्य गणेश प्रसाद सूर्यवंशी समेत तीन शिक्षक दीपशिखा लाडिया, धनमन राम भगत, अनीता राजपूत को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.