Hindi News, Breaking News

खोड़गानाथ धाम में सीईओ ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

आदिवासी अंचल कुसमी क्षेत्र का है मामला

0 433

खोड़गानाथ धाम में सीईओ ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

 

जल गंगा संरक्षण अभियान को लेकर पूरे प्रदेश में इन दोनों लहर चल रही है जहां प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर समाज से भी और नेता तक सड़कों पर उतर आए हैं जहां गांव और खेतों में जाकर वे श्रमदान कर रहे हैं।

 

दरअसल पूरा मामला आदिवासी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां आदिवासी क्षेत्र में खोड़गानाथ धाम आस्था का केंद्र है। जहां दूर-दूर से लोग भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन यहां साफ-सफाई का अभाव था। लेकिन जनपद पंचायत सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जैसे ही देखा वैसे ही उन्होंने अपने सभी कर्मचारी व समाजसेवियों के साथ मिलकर साफ-सफाई करने में जुट गए। यह कोई पहला मामला नहीं था जब जनपद पंचायत सीईओ ने समाज सेवा की हो बल्कि इस प्रकार के कार्य भी हमेशा करते रहते हैं। जिसकी वजह से वह लगभग क्षेत्र के हर लोगों के दिलों में राज भी कर रहे हैं।

 

इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में भी जाकर तालाब गहरीकरण और नदियों की साफ सफाई का भी कार्य किया गया है जिनमें से आसपास के क्षेत्र के लोगो का भी योगदान रहा है।

 

जहा गुरुवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान दिया गया है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ नवांकुर संस्था गंगाराम ग्राम विकास पर्यटन समिति के अध्यक्ष और उनकी टीम भी साथ में रही है।

 

वही श्रमदान में मुख्य रूप से समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया है। जिनमे से जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं,जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिहं,जनपद सदस्य भानू प्रताप सिहं,सरपंच जूरी अनीता सिहं,संम्भू गुप्ता,गुरूनानक गुप्ता के साथ प्रशासनिक अधिकारियो मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेद्र मिश्रा, बीआर सीसी अंगिरा द्विवेदी, एसडीओ वृजेश सिहं, उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी,डा. प्रसान्त सिहं सहित खण्ड अधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.