Hindi News, Breaking News

राजपत्रित अधिकारियों ने किया थानों का औचक निरीक्षण

दिए आवश्यक निर्देश

0 183

संवाददाता अविनय शुक्ला

पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार रात्रि में थानो को औचक निरीक्षण कर समस्त राजपत्रित अधिकारियों को भी उनके अनुभाग के थानी का रात्रि में अचानक भ्रमण कर थाना क्षेत्र में ही रूकने का निर्देश दिया गया था। पुलिस अधीक्षक के निदेर्शानुसार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा 7 जून की देर रात्रि उनके अनुभाग के थानो का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी द्वारा सीधी अनुभाग के बहरी, अनुविभागीय अधिकारी चुरहट आशुतोष द्विवेदी द्वारा चुरहट अनुभाग के रामपुर नैकिन एवं लोकार्पण

अनुविभागीय अधिकारी कुसमी द्वारा कुसमी अनुभाग के मझौली थाने का औचक निरीक्षण

 

कर रात्रि गस्त, थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा, बदमाश रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सही तरीके से रखने हेतु, साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने में रात्रि में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को अति संवेदनशीलता से लेते हुए संज्ञान में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.