Hindi News, Breaking News

सुभाष बनें डिप्टी कलेक्टर

हर्ष का माहौल

0 433

मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर ने गुरूवार की शाम एमपीपीएससी 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें सीधी जिले सुभाष कुमार मिश्रा ने 22 वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनने के अपने सपने को पूरा कर लिया। उल्लेखनीय हैं कि सुभाष मिश्रा का चयन इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक उद्योग के पद पर हो चुका है। वर्तमान में वह मैहर में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

 

 

बता दें कि सुभाष कुमार मिश्रा के पिता राम प्रसाद मिश्रा शर्मा जिला अस्पताल सीधी में पदस्थ हैं जबकि माता जी गृहणी हैं। सुभाष के डिप्टी कलेक्टर बनने की खबर सुनते ही उनके माता-पिता सहित परिवार जनों में खुशी की लहर दौड़गई। उधर भाइयों सहित दोस्तों ने आतिशबाजी एवं नृत्य कर खुशी का इजहार किया। सुभाष की इस उपलब्धि पर जिले भर के लोगों नेबधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की ज शुभकामनाएं दी।

 

 

सुभाष कुमार मिश्रा ने अपनी कामयाबी का राज बताते हुए कहा कि शासकीय सेवा में होने के बाद भी उन्होंने लगातार पढ़ाई की। बताया कि उनका 2020 में डीईओ के पद पर हुआ उसके बाद उप संचालक उद्योग हुआ। लेकिन मुझे पूरा विश्वास था कि मेरा चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर होगा। डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए सुभाष कुमार मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया है। उन्होंने बताया कि आज जब सुबह रिजल्ट घोषित होने की जानकारी उनको मिली तो उन्होंने चयनित उम्मीदवारों की सूची देखी जिसमें नाम होने से बहुत खुशी हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.