Hindi News, Breaking News

दो दर्जन गौ वंश को ले जाया जा रहा था बूचड़खाने

शिव सैनिकों की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा

0 119

जिले में गौ वंश की तस्करी का दौर नहीं थम रहा है। शिवसैनिकों की सक्रियता से एक बार फिर दो दर्जन गौ वंशों को कोतवाली पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया। पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है, वहीं गौ वंशों को मुक्त कराने के बाद गौ शाला में सुरक्षित करवा दिया गया है।

 

बताया गया कि विगत दिनों मड़वास से सीधी की ओर दस चक्का वाहन क्रमांक यूपी 70 बीटी 9824 में करीब दो दर्जन पशुओंको क्रूरता पूर्वक भरकर बूचड़ खाने ले जाया जा रहा था। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने शिवसेना पदाधिकारियों के साथ मड़वास मार्ग में पहुंचकर संदिग्ध वाहन को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें 24 गौ वंशलोड थे।

 

 

 

गौ वंश के चारो पैर व मुह बंधे हुए थे। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दीगई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन में लोड गौ वंश को मुक्त कराते हुए शिवसैनिकों की मदद से उन्हें गौ शाला भिजवाया और वाहन को जब्त कर लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.