Hindi News, Breaking News

अवैध रूप से संचालित कृष्णा स्टोन क्रेशर हुआ सीज

खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, मनमानी रूप से कर रहा था अवैध उत्खनन

0 193

जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा स्टोन क्रेशर की मनमानी शिकायत पर खनिज विभाग द्वारा क्रेशर को सीज कर दिया गया है। साथ ही दंडात्मक कार्यवाही करने का फरमान जारी किया गया है। यह ऐसा क्रेशर संचालित है जहां कि स्वीकृत कहीं की थी लेकिन पत्थर का अवैध उत्खनन एवं परिवहन दूसरे जगह किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर यह कार्यवाही हुई है।

 

रामपुर नैकिन तहसील के कुड़िया पडखुरी गांव में एक स्टोन क्रैशर संचालित है लेकिन संचालक निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे, जिससे स्थानीय ग्रामीण प्रभावित हैं। केशरं का संचालन मुख्य मार्गों से 50 से 100 मीटर के दायरों पर होना चाहिए लेकिन यह बसाहट में लगा हुआ है। इस केशर में पत्थरों के पीसने से

 

धूल उड़ती है जो धुंध बनकर आसपास के वातावरण में छा जाती है। इनसे अगर क्रैशर में नियमों का पालन कराया जाए तो यह धूल ग्रामीणों के लिए समस्या ना बने। लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी यहां पर्यावरण मानकों का पालन नहीं करा रहे

 

है। क्रेशर के बाउंड्री के भीतर पानी का छिडकाव भी नहीं हो रहा है और यहां पेड़ नहीं लगाए गए जबकि केशर परिसर में पौधारोपण किया जाना अनिवार्य किया गया है। संबंधित विभाग संचालन कालाइसेंस देते समय दिशा-नर्देशों का पालन नहीं करते हैं। जिस वजह से इस तरह की मनमानी सामने आ रही है।

 

स्वीकृति से हटकर किया जा रहा था अवैध उत्खनन

 

मालूम हो कि कृष्णा स्टोन क्रेशर कुडिया में संचालित है। जिसकी स्वीकृति पड़खुरी कोठार में है। लेकिन कुडिया में ही अवैध उत्खनन एवं परिवहन का काम किया जा रहा था। केशर संचालक संतोष कुमार गुप्ता लीज से हटकर काम कर रहे थे। केशर के अलावा बगल में बिना सहमति से लीज लिए जाने का मामलाभी सामने आया था। इसकी शिकायत कलेक्टर को भी हुई थी। जिस वजह से कलेक्टर के निर्देश पर क्रेशर सीज माइनिंग स्पेक्टर द्वारा किया गया है। खनन एवं विक्रय तथा केशर स्थापित कर मनमानी रूप से काम करने की वजह से यह कार्यवाही हुई है।

 

मनमानी ढंग से क्रेशर संचालकों पर होगी कार्यवाहीः राय

 

जिला खनिज अधिकारी एके राय ने कहा कि अभी शिकायत पर कृष्णा स्टोन क्रेशर को सीज कराने की कार्यवाही की गई है। जिनके द्वारा मनमानी रूप से नियमों को दरकिनार कर खनन एवं विक्रय का काम किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर कार्यवाही हुई है। जिले में इस तरह की और शिकायतें आएंगी तो उन पर भी कार्यवाही होगी। एक जवाब में उन्होने कहा कि आप बताइए और कहां अवैध केशर संचालित हैं उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.