Hindi News, Breaking News

बलात्कार, गौ-तस्करी, बढ़ते अपराध पर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

अपराधियों के विरुद्ध की जाए कठोर कार्यवाही

0 167

संवाददाता अविनय शुक्ला

 

शिवसेना ने बलात्कार, गौ-तस्करी वा बढते अपराध के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने बताया की जिस प्रकार से एक बार पुनः अपराध से मध्य प्रदेश का सीधी जिला कलंकित हुआ है। उससे सभी आहत हैं छात्रवृत्ति के नाम पर मासूम कई आदिवासी छात्राओं को साइबर क्राइम के माध्यम बलात्कार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम जिन अपराधियों द्वारा दिया गया है। ऐसे अपराधियों को जीने का कोई अधिकार नहीं। सरकार से मांग है कि इन्हें जेल में रखकर जनता का पैसा बर्बाद ना करें जितना जल्दी हो सके इन्हें राष्ट्रपति द्वारा आदेशित कर फांसी की सजा दी जाए।

 

 

वही मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व रीवा संभाग पुलिस महानिरीक्षक से आग्रह है किसीधी जिले में दिनों दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफखत्म हो चुका है। वहीं सीधी जिले में आए दिन बड़ी घटनाएं घट रही हैं। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही खुलेआम गौ पशु तस्करी हो रही वही आजू-बाजूके जिले की पुलिस कार्यवाही करती है।

 

 

सीधी जिले से खुलेआम गौ तस्करी की जा रही जिसकी जानकारी भी स्थानीय प्रशासन को दी जाती है लेकिन कोई तोस कदम तताने के लिए बाध्य नहीं होते। ऐसे में सीधा प्रतीत होता है कि पुलिस स्वयं इस तस्करी मेंलिप्त है संरक्षण में हो रही तस्करी पर लगाम लगाई जाए। जिले की गौ माताएं दिनों दिन गुम होती जा रही जिसकी जानकारी स्थानी प्रशासन को देने के बावजूद भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहता है। ऐसे में कहीं ना कहीं हम हिंदू संगठनों को आहत पहुंच रहा वा इस अपराध को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

 

 

आगामी समय पर प्रशासन द्वारा गंभीरता से इस पर पहल की जाए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सांतकुमार केवट, जिला मंत्री सुनील रावत, नगर अध्यक्ष वेनाम सिंह बघेल, नगर संपर्क अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा, पुस्पेंद त्रिपाठी, आशीष चौहान, अनुज शुक्ला सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.