Hindi News, Breaking News

वे आम लोग, जिनकी साल 2023 में रही ख़ूब चर्चा

Update: 01/01/2024

0 106

नई दिल्ली : भारत के लिए साल 2023 कई वजहों से ख़ास रहा है. इस साल भारत चंद्रयान मिशन में सफल रहा तो क्रिकेट टीम ने भी शानदार खेल दिखाया.

भारत 24 समाचार आपको देश और विदेशी जुड़ी हुई महत्वपूर्ण खबरों की बारे में समाचार प्राप्त कराता है यदि आप भी ऐसे ही किसी ही पेज के लिए तलाश पर है तो आपको बिल्कुल सही पेज को फॉलो कर रहे हैं

राजनीति में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का जन्म हुआ तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नए और चौंकाने वाले चेहरे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँच गए.

 

लेकिन इस साल कई आम लोग भी मीडिया की सुर्खियों में रहे. सोशल मीडिया पर किसी की निजी ज़िंदगी की चर्चा होती रही तो गाँव का कोई लड़का खेतों में गाते-गाते बॉलीवुड तक पहुँच गया.

 

आइए नज़र डालते हैं कुछ आम लोगों के चेहरों पर जो साल 2023 के दौरान भारत में ख़ास बने रहे और किसी न किसी वजह से लोगों की ज़ुबान पर रहे.

सीमा हैदर 

पाकिस्तान की सीमा हैदर इस साल ख़ूब सुर्खियों में रहीं. भारत के सचिन मीणा से शादी करने के लिए वो पाकिस्तान से भारत पहुँच गईं. सीमा ने अपने पाकिस्तानी पति ग़ुलाम हैदर को छोड़ दिया और बिना वीज़ा के चोरी छिपे भारत पहुँच गईं.

सचिन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले हैं जबकि सीमा पाकिस्तान के कराची की. साल 2019 में पब्जी गेम खेलते हुए सीमा और सचिन के बीच प्यार हो गया था.

New Year Update:कांग्रेस ने प्रियंका गांधी से यूपी की कमान वापस क्यों ली और अविनाश पांडे को क्यों दी?- प्रेस रिव्यू

सीमा अपने चार बच्चों के साथ 13 मई 2023 को भारत पहुँचीं और सचिन के साथ रहने लगीं. हालाँकि पुलिस को अवैध तरीक़े से सीमा के भारत आने की सूचना मिलने के बाद उन्हें गिरफ़्तार भी कर लिया था.

 

सीमा के मुताबिक़ वो नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. सीमा हैदर की शादी साल 2014 में जकोबाबाद के रहने वाले गुलाम हैदर से हुई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए. बाद में दोनों कराची शिफ्ट हो गए.

 

साल 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले से सऊदी अरब चले गए. यही वो समय था जब सीमा की बातचीत सचिन मीणा से शुरू हुई थी.

. मिथिलेश भाटी

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के दौरान ही मिथिलेश भाटी नाम की महिला भी काफ़ी सुर्खियों में रही. सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों और चर्चा में रही.

New Year Special:वॉशिंगटन पोस्ट का दावा- हैकिंग की चेतावनी देने के बाद भारत सरकार ने एप्पल को बनाया निशाना

सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर मिथिलेश ने कई तरह के बयान दिए थे. इसी दौरान मिथिलेश का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था, जिसमें वो सचिन के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही थीं।.

अंजू 

अंजू का मामला भी ठीक उसी दौरान सुर्खियों में आया जब सीमा हैदर भारत की मीडिया में छाई हुई थीं. इनकी कहानी भी सीमा हैदर की तरह है.

 

अंजू भारतीय महिला हैं जो अपने पाकिस्तानी मित्र के प्रेम में जुलाई महीने में राजस्थान की भिवाणी से पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुँच गई.

 

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के नसरुल्लाह और अंजू के बीच साल 2020 से ही फ़ेसबुक के ज़रिए बातचीत हो रही थी. अंजू की भारत में पहले ही शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी हैं. बाद में अंजू भारत भी लौटी थी.।

Leave A Reply

Your email address will not be published.