Hindi News, Breaking News

ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब से भरी बोलेरो,बोतलें फोड़ी

पुलिस को ड्राइवर को पकड़कर सौंपा

0 51

ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब से भरी बोलेरो,बोतलें फोड़ी

पुलिस को ड्राइवर को पकड़कर सौंपा

 सीधी सिहावल से सूरज केवट की खास रिपोर्ट 

 

सतना के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर अवैध शराब से लोड एक बोलेरो पकड़ कर ड्राइवर की जमकर खातिर की। बाद में ड्राइवर और शराब समेत बोलेरो को पुलिस अपने साथ ले गई। इस मामले में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कई और नाम भी सामने आए हैं। हालांकि पुलिस ने फिलहाल सिर्फ ड्राइवर को ही आरोपी बनाया है।

 

हम आपको बताते चलें की जानकारी के मुताबिक रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम त्योंधरी में गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों ने अवैध शराब से लोड बोलेरो पकड़ी। गाड़ी नंबर (MP 18 C 6359) में देशी और अंग्रेजी शराब की पेटियां और बियर लोड थी। जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से गांव और आसपास के क्षेत्र में चल रही पैकारी से परेशान ग्रामीणों की नजर बोलेरो पर पड़ी तो उन्होंने वाहन रोकने का इशारा किया। हालांकि, ड्राइवर ने उन पर वाहन चढ़ाने की कोसिस की ।

 

ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने खदेड़ कर शराब की गाड़ी रुकवा ली और ड्राइवर को पकड़ कर नीचे उतार ली और दरवाजा खोल कर देखने पर गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लोड मिली। नाराज ग्रामीणों ने शराब और बियर की बोतलों की पेटियां सड़क पर पटक कर ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया और ड्राइवर से पूछताछ शुरू करते हुए रामपुर पुलिस को सूचना दे दी।

 

ड्राइवर ने खुद का नाम सुधीर सिंह बताते हुए ग्रामीणों को बताया कि ये शराब भोले सिंह, गोलू और गोविंद की है। ग्रामीणों ने उसका वीडियो भी बनाया और फिर पुलिस के पहुंचने पर ड्राइवर, बोलेरो और उसमें लोड शराब पुलिस को सुपुर्द कर दी।

 

पुलिस ने फिलहाल मात्र ड्राइवर सुधीर सिंह को ही आरोपी बनाया है। रामपुर टीआई यूपी सिंह का कहना है कि 190 लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब तथा 72 बोतल बियर के साथ बोलेरो वाहन जब्त किया गया है। ड्राइवर सुधीर सिंह से पूछताछ के बाद नाम सामने आने पर आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

 

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि भोले सिंह,गोविंद,गोलू और संजीव सिंह वगैरह पूरे क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी कराते हैं। उन्हें राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है नतीजतन कभी कोई कार्यवाही नहीं होती। इस बार भी ड्राइवर ने इन सब के नाम ग्रामीणों के सामने लिए हैं,उसका बयान वीडियो में भी रिकार्ड है लेकिन फिर भी पुलिस उन पर कार्रवाई करने से कतरा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.