Hindi News, Breaking News

सिर्फ नाम करने के लिए वन विभाग ने की अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की है घटना

0 219

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

उमरिया जिले के बांधवगढ़ में लगातार अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन जोरों पर चल रहा है। जिसकी शिकायत आज नहीं बल्कि कई महीनो से प्रशासन को की जा रही है। लेकिन फिर भी अवैध रेत पर लगाम नहीं कसी जा सकी है। लगातार घटनाएं जब बढ़ जाती है तब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक दो कार्यवाही करके वाहवाही लूटने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। इसके बाद थोड़ी सी कार्यवाही की जाती है और फिर से वही पुराना खेल शुरू हो जाता है।

दरअसल इस बार उपसंचालक बा़धवगढ़ टाईगर रिजर्व और परिक्षेत्र अधिकारी धमोखर के निर्देशन पर रात्रि गश्ती के दौरान परिक्षेत्र सहायक धमोखर नारेन्द्र सि़ह अपने टीम के साथ अवैध रेत खनन करते एक महिन्द्रा ट्रैक्टर पकड़ा गया है।

बा़धवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र की बीट ददरौड़ी कक्ष क्रमा़क आर एफ 109 उमरार नदी, ताली घाट में रेत का अवैध खनन करते रात्रि दो बजे उक्त ट्रैक्टर पकड़ा गया है।

बताया जाता है कि चार पा़च अज्ञात लोग उमरार नदी ताली घाट मे रेत का अवैध खनन कर टैक्टर ट्राली मे भर रहे थे तभी वनकर्मचारी आ गये, उन्हे देखकर सभी अभियुक्त मौके से भाग गये ।

ट्रैक्टर को धमोखर परिसर लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है और भारतीय वन अधिनियम1927के तहत कार्यवाही की गयी है। मामले मे अनुशंधान जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.