Hindi News, Breaking News

कोचिंग संस्थानों के बच्चों को दी गई सायबर अपराध से बचने की जानकारी

कुंवर अर्जुन सिंह सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

0 106

सायबर सेल सौधी द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 15 मईको उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी एवं थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय के उपस्थिति में कुंवर अर्जुन सिंह सामुदायिक भवन सीधी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के बच्चे उपस्थित रहे।

 

सायबर अवेयरनेस के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी सागबर सेल एसआई दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने कोचिंग संस्थान के करीब 150 बच्चों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने केतरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के संबंध मेंबन जाता है। इन खतरों से बचने का एकमात्र समाधान इनके बारें में जानकारी और जागरूकता ही है।

 

सायबर फ्राड से बचने इन

 

बातों का रखें ध्यान

 

• आना निडी या किसीक • पजीं लिया पर क्लिक करें। • पात्रों और प्रतांगम देने वाले एप्स साइट्स से सावधानी बरते।

 

व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। उन्होंने सभी से कहा कि हम सभी दिन प्रतिदिन इन नई-नई तकनीकों से रूबरू हो रहे

 

हैं, ये हमारे लिए सुविधाजनक तो हैं लेकिन जल्दबाजी में इसमें ध्यान रखने वाली सावधानियों पर ध्यान नहीं देते हैं और यही इन साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका

Leave A Reply

Your email address will not be published.