Hindi News, Breaking News

रामपुर नैकिन अस्पताल में गंदगी का आलम, बीएमओ नहीं देती ध्यान

सीधी जिले के रामपुर नैकिन का है मामला

0 273

रामपुर नैकिन अस्पताल में गंदगी का आलम, बीएमओ नहीं देती ध्यान

 

सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में इन दिनों चारों तरफ गंदगी व्याप्त है क्योंकि यहां का प्रशासन बिल्कुल पूरी तरह से शून्य हो चुका है। यहां की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपनी पद का नाजायज फायदा उठाती है ना तो यहां आती है और ना ही यहां के व्यवस्थाओं में कोई भी सुधार लाना चाहते हैं।

 

दरअसल पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन का बताया गया है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में बीएमओ के पद में डॉक्टर प्रेरणा त्रिपाठी पदस्थ हैं। लेकिन इनके दर्शन कभी कभार हो जाते हैं वैसे यह आना अपने मुख्यालय में जरूरी नहीं समझते हैं। ना ही कभी मरीजों को देखने का प्रयास करती है जब से इन्हें पद मिला है तब से लेकर अभी तक ना तो हनुमानगढ़ में और ना ही रामपुर लेकिन में बैठना पसंद करते हैं।

 

हालात यहां तक है कि अस्पताल के बाहर से लेकर अंदर तक चारों तरफ गंदगी फैली हुई है लेकिन इस बात का अंदेशा किसी को नहीं है। जब मन पड़ता है तो सफाई कर्मी अपने से ही ध्यान देते हैं। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों का उन पर कोई भी हाथ नहीं रहता है सभी लोग अपने मनमानी करने पर उतारू हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.