Hindi News, Breaking News

बिजली ट्रिपिंग से जूझ रहे उपभोक्ता

विभाग बिना सूचाना दिए ही मनमानी तरीके से काट रहे बिजली

0 28

 

 

भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के कई इलाकों में बार-बार बिजली गुल हो रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बीमार बेचैन हो रहे हैं। दिन हो या रात जब चाहे तब बिजली गुल हो रही है। 24 घंटे बिजली देने का वादा झूठा साबित हो रहा है। बिजली बंद होने की शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है, जिससे विद्युत उपभोक्ता खासे परेशान हैं।

 

मरीजों की बढ़ जाती हैं परेशानी

 

अधिकांश घरों में बुजुर्ग हैं। विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीज हैं। तपती गर्मी में बार-बार बिजली जाने से मरीज परेशान हो जाते हैं। गर्मी के कारण उन्हें बेचैनी होने लगती है। मरीज के बेचैन होने पर घर के लोग परेशान हो जाते हैं। उपभोक्ता बताते हैं कि बिजली जाने के बाद कभी जल्दी तो कभी देर से आती है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में भी अघोषित कटौती

 

विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता सबसे ज्यादा परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों के गाँवों में रहने वाले ग्रामीण बताते हैं कि यहाँ बिजली जाती है तो काफी देर तक नहीं आती। कूलर और पंखे बंद होने से लोग बेहाल हो जाते हैं। विद्यार्थी भी गर्मी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

 

ट्रिपिंग का समाधान नहीं

 

ढूंढा जा रहा

 

गर्मी के मौसम में बिजली चालू बंद होना बड़ी समस्या है। बिजली विभाग को पता होता है कि किस क्षेत्र में कितनी बार, किस वजह से ट्रिपिंग हुई है, इसका

 

समाधान नहीं किया जा रहा है।

 

इन क्षेत्रों के उपभोक्ता परेशान

 

शहरी फीडर में आने वाले क्षेत्र के उपभोक्ता ट्रिपिंग से परेशान हैं। इस फीडर में सबसे ज्यादा बिजली चालू बंद होने का सिलसिला सुबह सात बजे शुरू होता है । उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बताते हैं कि दिन में कई बार बिजली आती-जाती रहती है, इससे सबसे ज्यादा परेशानी घर में रहने वाले बीमार व्यक्तियों और बुजुर्गों को हो रही है। क्षेत्र के उपभोक्ता आए दिन अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त हैं। यहाँ भी जब वाहे तब रात में लाइट बंद हो जाती है। पिछले दिनों कई घंटे बिजली बंद रही। अधिकारियों ने तो किसी का फोन तक नहीं उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.