Hindi News, Breaking News

बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज

गर्मी से मिली राहत

0 35

भीषण गर्मी एवं तपन के बावजूद सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे के बाद शहर सहित जिले के कई स्थानों पर बारिश एवं हवा के झोंके भी देखने को मिले। बारिश की वजह से मौसम कामिजाज भी बदला है। गर्मी से लोगों को राहत मिली है। हालांकि इसके बाद गर्मी और बढ़ेगी फिलहाल एक-दो दिन के लिए लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिलेगी।

 

इस बार भीषण गर्मी होने की जानकारी मौसम विभाग द्वारा भी दी जाचुकी है। कुछ दिन पहले तक सीधी जिले में भी भीषण गर्मी का कहर शुरू हो चुका था। यहां तक कि पंखे-कूलर के हवा भी काम नहीं दे रहे थे। ऐसे में अब मौसम ने करवट बदली है। बारिश एवं हवा की रुख से ठंडक आई है। जिससे लोगों को राहत की सांस मिली है परंतु यह भी है कि बारिश खत्म होने के बाद और ज्यादा उमस एवं गर्मी का दंश लोगों को झेलना पड़ सकता है।

 

पहली बारिश में ही उपार्जन केंद्रों में भीगा गेंहू

 

बारिश का समय नहीं है लेकिन इसके बाद भी गेंहूं उपार्जन केंद्रों में जिम्मेदार समितियों द्वारा व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन व्यवस्था न होने का कारण पहली बारिश से ही कई खरीदी केंद्रों में गेंहूं भींगकर नष्ट हो गया है। इसमें समिति प्रबंधक की लापरवाही मानी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.