Hindi News, Breaking News

आका के आकाओ ने श्रमिकों की बढाई समस्या, धरने पर बैठे ठेका श्रमिक

महंगाई भत्ता न मिलने से नाराज है श्रमिक

0 276

आका के आकाओ ने श्रमिकों की बढाई समस्या, धरने पर बैठे ठेका श्रमिक

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

उमरिया जिले की पाली में संजय गांधी ताप विद्युत गृह स्थापित है जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है। रोजगार की लालच में लोग ठेके में भी काम करने के लिए मजबूर है शासन के नुमाइंदे उनका जमकर शोषण कर रहे हैं।

लेकिन बीच में श्रमिक मारा जा रहा है श्रमिकों को उनका सही भुगतान नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से संजय गांधी ताप विद्युत गृह के ठेका की कंपनी के श्रमिक आज हड़ताल पर चले गए हैं। श्रमिकों का कहना हुआ है कि एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है जहां पर बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता उन्हें अभी तक नहीं मिला है उन्होने ने बताया कि हम अगर भत्ते की बात करते हैं तो हमें इधर उधर की बात बता दिया जाता है।

जिसे लेकर विद्युत गृह के में गेट पर श्रमिक हड़ताल पर बैठ गए हैं वही जब आका कंपनी के साइड इंचार्ज प्रभात मिश्रा से संपर्क करना चाहे लेकिन वह नहीं मिले यहां तक कि हमने भी उनसे संपर्क करना चाह पर उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा।

ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि श्रमिकों को उनके हक की लड़ाई कब तक में मिल पाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.