Hindi News, Breaking News

यथार्थ लाल सेवा समिति दादर ने खोला सार्वजनिक निःशुल्क प्याऊ

शुद्ध पेयजल की निरंतर की जा रही है व्यवस्था

0 50

संवाददाता अविनय शुक्ला

 

 

समिति यथार्थ लाल सेवा समिति दादर द्वारा ग्रीष्मकालीन समय में आम जनमानस की आवश्यकता को देखते हुए स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल हेतु मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के दिशा निर्देशों के अनुसार विकासखंड समन्वयक रजनीश मिश्रा की उपस्थिति में निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ ग्राम पंचायत दादर जोगी पहरी में किया गया।

 

 

समिति द्वारा लगातार ग्रीष्मकालीन समय में जल संरक्षण के प्रति बोरी बंधान करके लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं साथ ही विभिन्न चौराहे पर ठंड एवं स्वच्छ जल राहगीरों को मिल सके सराहनीय पहल समिति द्वारा की जा रही है।

 

उक्त कार्य को सफल बनाने के लिए सरपंच दादर एवं समिति के सदस्य रामदयाल कोल, उपसरपंच दादर एवं समिति के सदस्य रोहित मिश्रा, सदस्य श्रवण साहू, सदस्य उमेश पांडे, कोषाध्यक्ष राजमणि नवैत, सचिव अंबिकेश मिश्रा, सहित विभिन्न ग्राम वासियों के सहयोग से राहगीरों को स्वच्छ जल पिलाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.