Hindi News, Breaking News

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं हो रहा है सीधी नगर में उसका पालन

नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह खुली हैं मीट की दुकानें

0 247

नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह खुली हैं मीट की दुकानें
मुख्यमंत्री के निर्देशों का जिले में नहीं हो पा रहा है पालन

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी शहर के चौराहों में खुले आसमान के नीचे मीट की बिक्री हो रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करानें में जिला प्रशासन को पसीना आ रहा है। जिसके चलते शहर के लोग काफी परेशान हैं। सीधी शहर के सम्राट चौराहा एवं विभिन्न मुख्य मार्गों सहित एसडीएम गोपदबनास द्वारा वर्षों पूर्व प्रतिबंधित क्षेत्र लालता चौक में सब्जी-भाजी की तरह खुलेआम बिक रहे मीट-मटन को देखने से सहज ही यह सवाल खड़ा हो रहा है।

क्या मुख्यमंत्री डॉण्मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही पूरे प्रदेश में मीट-मटन की खुले में बिक्री को लेकर जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश को वापस ले लिये हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पदभार संभालने के बाद पूरे प्रदेश में अवैध मांस मंडी बंद कराने के निर्देश से सीधी वासियो में भी दो दशक पुरानी समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जागी थी।

दरअसल सीधी शहर में एसडीएम के प्रतिबंधात्मक आदेश के 6 वर्ष बाद भी बीच बाजार लालता चौराहा में अवैध रूप से मांस मंडी संचालित है, जिसका विस्थापन नवीन मीट मार्केट में करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में नगरीय क्षेत्र में बिना लाइसेंस के खुले में अवैध रूप से मांस-मछली आदि का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित करने हेतु 15 दिवस का विशेष अभियान चलाए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

ऐसे में सीधी वासियो में आस जगी थी कि इस बार प्रशासन द्वारा शहर के बाजार क्षेत्र लालता चौक, सम्राट चौराहा, आजाद नगर, गोपाल दास रोड से कोटहा मार्ग, बीटीआई कार्यालय के सामने, पोस्ट ऑफिस के समीप आदि क्षेत्रों में संचालित अवैध मांस दुकानों को बंद करने के लिए सार्थक अभियान जल्द चलाया जाएगा।

बाजार क्षेत्र की सभी अवैध मांस दुकानों को जल्द से जल्द नवीन मीट मार्केट में विस्थापित करने की कार्यवाही होने के बाद सीधी वासियो को दशकों पुरानी समस्या से निजात मिल जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा 15 दिवस का विशेष अभियान तो चलाया गया लेकिन अभियान समाप्त होने के बाद जिम्मेदार किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि धीरे-धीरे पुन: शहर के सम्राट चौराहा एवं विभिन्न मुख्य मार्गों सहित एसडीएम गोपदबनास द्वारा वर्षों पूर्व प्रतिबंधित क्षेत्र लालता चौक में सब्जी-भाजी की तरह खुलेआम मीट-मटन की बिक्री होती देखी जा सकती है।

इनका कहना है

खुले में मीट-मटन बिक्री को लेकर सरकार द्वारा जारी किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश आज भी प्रभावशील है। यदि शहर में कहीं भी अवैध रूप से खुले में मीट-मटन की बिक्री की जा रही है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

प्रिया पाठक, एसडीएम गोपद बनास सीधी

शहर में खुलेआम मीट-मटन की बिक्री को लेकर नगर पालिका द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है। जहां तक सम्राट चौराहे में सडक के किनारे अवैध रूप से मुर्गों की बिक्री करने की जानकारी मिली है। उस पर तत्काल नगर पालिका प्रशासन टीम भेजकर समुचित कार्रवाई की जायेगी। साथ ही यह भी ध्यान दिया जायेगा कि आगे से शहर में कहीं भी अवैध रूप से खुले में मीट-मटन की बिक्री न की जाए।

मिनी अग्रवाल, सीएमओ नपा सीधी

Leave A Reply

Your email address will not be published.