Hindi News, Breaking News

बीएमओ की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा कुसमी का अस्पताल, मुख्यालय में कभी नहीं देते दर्शन

समाजसेवियों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

0 212

बीएमओ की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा कुसमी का अस्पताल, मुख्यालय में कभी नहीं देते दर्शन

अमित श्रीवास्तव कुसमी

 

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में शासन के द्वारा लगातार व्यवस्थाएं की जा रही है जहां कोई भी समस्या हो उसके लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन प्रशासन के कुछ नुमाइंदे अपने कार्य में लापरवाही करते हुए देखे जा रहे हैं। जहां कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में सारी व्यवस्थाएं हैं लेकिन जब वहां जाकर देखा जाता है तब इसकी हकीकत बयां होती है।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में पदस्थ बीएमओ कभी कुसमी में दर्शन देने के लिए नहीं आते हैं। वह सीधी से ही सारी कागजी कार्यवाही करते हैं और भगवान भरोसे मरीजों को छोड़ देते हैं। हैरानी तो तब हो गई जब बीते तीन दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी की बिजली बंद है लेकिन बीएमओ साहब को पता ही नहीं है। अपने पद में मशगूल रहने वाले नियमों लगातार सुर्खियों में रहते हैं उन्हें किसी के जीने और मरने से कोई भी फिक्र नहीं होती है।

 

जहां इस पूरे मामले में समाज से भी शंभू गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त की है और प्रशासन से ध्यान आकृष्ट भी करवाया है। उन्होंने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिनों से बिजली खराब है जिसके कारण ना तो जांच हो पा रही है और ना ही मरीजों को कोई व्यवस्था सुनिश्चित हो पा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने की वजह से यहां भीड़ लगातार बनी रहती है लेकिन बिजली न होने की वजह से मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 

ऐसे में अब देखने वाली बातें यह है कि क्या वरिष्ठ अधिकारी सिर्फ पैसे लेने के लिए ड्यूटी करते हैं या फिर लोगों को सही और उचित सुविधा का लाभ दिलाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.