Hindi News, Breaking News

चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत,मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम

इंदौर से पकड़कर उज्जैन लाने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट

0 585

 

चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत

इंदौर से पकड़कर उज्जैन लाने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम

 

उज्जैन में दिन दहाड़े हुई व्यापारी के वाहन से दो लाख रुपए की चोरी की घटना के बाद बुधवार को आरोपी की पहचान होने के बाद इंदौर में आरोपी को पकड़ कर उज्जैन ला रही पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत हो गई । आरोपी मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है ।

 

दरअसल मंगलवार को उदयन मार्ग में रहने वाले 50 वर्षीय आइसक्रीम व्यापारी राधेश्याम कुमरावत घर से 2 लाख रुपए केश लेकर बैंक में जमा कराने निकले। इस दौरान बीच में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए मंदिर में रुके। दर्शन कर बाहर आए तो देखा की गाडी की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखे दो लाख रुपए भी गायब है। चोरी की शंका पर व्यापारी ने माधव नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक व्यक्ति गाडी से रुपए निकालता दिखा है।

इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि चोरी इंदौर के राधेश्याम शर्मा ने की है। जिसको पकड़ने के लिए माधव नगर थाना पुलिस बुधवार को आरोपी के घर पहुंची थी ।उज्जैन लाते समय आरोपी की तबियत बिगड़ी जिसे शासकीय माधवनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ मौत हो गईं। गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

 

मामले को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ₹200000 की चोरी का मामला था। तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया। सीसीटीवी और वाहन की पहचान के आधार पर आरोपी की पहचान हुई । आरोपी इंदौर का निकला। थाना माधव नगर टीम आरोपी को पकड़ने इंदौर पहुंची। आरोपी से एक लाख पन्द्रह हजार रुपए बरामद भी किए गए।

जिसकी वीडियो ग्राफी हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर उज्जैन लाया जा रहा था। इसी दौरान कार में उसे उल्टी हुई। इसके बाद तबीयत बिगड़ी और उज्जैन के शासकीय माधव नगर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मामले में कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय को अवगत करा दिया गया है। मजिस्ट्रेट जांच भी शुरू हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.