Hindi News, Breaking News

कल से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन गिद्ध की गणना होंगी शुरू, नौ परिक्षेत्रो के 139 बीट में होगी यह गड़ना 

बाघ के अलावा कई जानवर पाए जाते हैं यहां

0 106

कल से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन गिद्ध की गणना होंगी शुरू, नौ परिक्षेत्रो के 139 बीट में होगी यह गड़ना 

तपस गुप्ता उमरिया 

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में केवल बाघ ही नहीं है उसके अलावा यहां कई ऐसे जानवर हैं जिसको देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते हैं। जहा बाघों के गढ़ में अब गिद्धों की ग्रीष्मकालीन गणना होंगी। जहा बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में गिद्ध गणना की तैयारियों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जुटा हुआ है।

तो वही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से तीन दिवसीय गणना होगी। गिद्ध गणना में टाइगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में जाकर प्रपत्र को भरकर क्षेत्र संचालक कार्यालय भेजेंगे। वही अब तीन दिवसीय गिद्ध गणना के लिए कर्मचारियों को जानकारी और प्रशिक्षण दे दी गया है। जहा अब टाइगर रिजर्व के नौ परिक्षेत्रो में गणना होगी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नौ परिक्षेत्रो के 139 बीट में 500 से ज़्यादा अधिकारी कर्मचारी गिद्ध गणना करेंगे।

वही अब गणना में सुबह से अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में पैदल घूमकर गिद्ध गणना करेंगे। गणना में कर्मचारी प्रपत्र भरेंगे। परिक्षेत्र,स्थान, संख्या अन्य जानकारी भरकर प्रपत्र क्षेत्र संचालक कार्यालय में जमा किये जाएंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार परिक्षेत्रो में ताला, पतौर, खितौली,पनपथा कोर एरिया में गिद्ध दिखाई देते हैं।

आपको बतादे की बांधवगढ़ में मुख्य रूप से पाए जाने वाले गिद्ध देशी गिद्ध, सफेद गर्दन वाला गिद्ध, राज गिद्ध,सफेद गिद्ध और यूरेशियन गिद्ध देखने को मिलता है।

अब इस पूरे मामले मे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि गिद्ध गणना की तैयारियां कर ली गई हैं। तीन दिन गिद्ध गणना होगी ।ताला, पतौर, खितौली, पनपथा में गिद्ध दिखाई देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.