Hindi News, Breaking News

लड़की के दरवाजे मे देर से पहुची बारात तो हो गया हंगामा, एक की मौत बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात

कहते भी हैं ना की एक बेटी जब अपने पिता के घर से बिदा होती है।

0 1,926

लड़की के दरवाजे मे देर से पहुची बारात तो हो गया हंगामा, एक की मौत बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात।

तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)

दुनिया के हर पिता का अरमान होता है कि उसके बेटी की डोली उसके घर से हसीं खुशी बिदा हो और बेटी के वैवाहिक जीवन में कोई गम ना आए शायद इसी अरमान को अपने सीने में लिए एक बाप पूरी ज़िंदगी कमाई अपनी बेटी की खुशियों के लिए न्योछावर भी कर देता है और कहते भी हैं ना की एक बेटी जब अपने पिता के घर से बिदा होती है।

साथ ही वहा मौजूद लोगों के आंखों से आंसु निकलता है पर एक बाप का दिल रोता है। लेकिन  के उमरिया में तो बारात पहुचने में हुई देरी तो बारात पर लड़की वालों ने लाठी डंडे दुल्हे के चाचा के ऊपर की  दिए जिसकी वजह से उसकी मौत  बि गई। जहा शादी किए दुल्हा बारात संग लौटा बैरंग खुशिया बदली मातम में

 

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया में बारात के देरी से दुल्हन के घर पहुचने पर हुए विवाद में दुल्हे की चाचा की मौत के मामले सामने आया है। दरअसल यह कटनी जिले के ग्राम दीघी से मुकुल पटेल पिता सोनेलाल पटेल दूल्हा बनकर दुल्हन व्याहने के लिए उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया में सुदामा पटेल की बेटी से शादी करने के लिए पहुचीं हुई थी।

लेकिन फिर जब बारात काफी देर रात पहुचीं तो लड़की के घर वालों ने एतराज भी जताया है। वही यहा तक की बात चीत होते-होते विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते जमकर लाठी डंडे चलने लगे है। जहा बीच-बचाव में पहुंचे दूल्हे के बड़े पिता सेवानिवृत शिक्षक 64 वर्षीय सभापति पिता रामविशाल पटेल निवासी डीघी के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया है। जिन्हें अब घायल अवस्था में उनके पुत्र अपने चार पहिया वाहन में बैठाकर चलने लगे तो आक्रोशित लोगों ने वाहन में भी हमला कर दिया है।

वही अफरा तफरी में घायल सभापति पिता रामविशाल पटेल निवासी डीघी वाहन से नीचे गिर गए थे और वाहन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए कटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

वही अब घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,पूरे घटनाक्रम की गम्भीरता से जांच करने के निर्देश विवेचक को दिए है। वही बरही थाना पुलिस भी पंचनामा कार्यवाई उपरान्त पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है

 

वही अब रात के करीब 2 बजे सभापति की मौत होने की खबर मिलते ही पूरी बारात बिन ब्याहे ही लौट आई है। वही बताया यह भी गया है कि जब बारात रात करीब साढ़े 12 बजे द्वार पर पहुंची और जयमाला का कार्यक्रम हो ही रहा था। वही तभी किसी बात को ले के विवाद हो गया और इस विवाद में दूल्हे के चाचा की जान चली गईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.