Hindi News, Breaking News

शुभम रघुवंशी का हुआ यूपीएससी में सिलेक्शन

पांच साल की एलएलबी की शिक्षा बरकातुल्ल्ह विश्वविद्यालय भोपाल से पूरी की।

0 341

शुभम रघुवंशी का हुआ यूपीएससी में सिलेक्शन

बैतूल जिले के मुलताई तहसील केग्राम मोरखा़ निवासी अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी और शासकीय शिक्षिका अनिता रघुवंशी के पुत्र शुभम रघुवंशी का यूपीएससी परीक्षा में सिलेक्शन हो गया। शुभम रघुवंशी की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मोरखा में हुई। उसके बाद हाईस्कूल शिक्षा बैतूल के गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल पूरी की। पांच साल की एलएलबी की शिक्षा बरकातुल्ल्ह विश्वविद्यालय भोपाल से पूरी की।

शुभम रघुवंशी ने लॉ की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की पढ़ाई शुरू कर दी थी। लॉ शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली में जाकर यूपीएससी की कोचिंग की। अपने तीसरे प्रयास में ही शुभम रघुवंशी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 556 वी रैंक हासिल की। शुभम रघुवंशी के अथक प्रयासों और मेहनत के परिणाम ने पूरे परिवार, समाज सहित पूरे ग्राम का नाम रोशन कर दिया।

शुभम के बड़े पापा के लड़के युगल रघुवंशी भी न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में हाई कोर्ट जबलपुर में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर कार्यरत हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी के चाचा के लड़के हैं शुभम रघुवंशी। इस प्रकार परिवार में प्रशासनिक,न्यायिक और राजनीतिक सभी लोग शामिल है

Leave A Reply

Your email address will not be published.