Hindi News, Breaking News

नदी के किनारे गड्ढे खोदकर गड्डो से निकाल रहे पीने का पानी

पानी के लिए मोहताज ,मजबूर बाजार मोहल्ला हरिजन बस्ती के लोग 

0 214

 

पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे लोग

नदी के किनारे गड्ढे खोदकर गड्डो से निकाल रहे पीने का पानी

पानी के लिए मोहताज ,मजबूर बाजार मोहल्ला हरिजन बस्ती के लोग 

नदी का पानी भी सूखने की कगार पर,अधिकारी चुनाव में व्यस्त,

जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

 

पन्ना जिले में पानी का कोहराम ,गड्ढे से भर रहे पानी,बिन पानी सब सुन हम बात कर रहे हैं पन्ना जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी की 1000 आबादी जहां पर आजादी के बाद से मध्य प्रदेश में 70 वर्षों से कई सरकारे आती रही एवं जाती रही लेकिन मुड़वारी के बाजार मोहल्ला हरिजन बस्ती में पानी की समस्या जस की तस बनी रही। यहां के रहवासी पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते रहे और आज भी भटक रहे हैं।

आपको बता दे कि यह क्षेत्र खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आता लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों ने भी नही ली सुध और मध्य प्रदेश में विगत 20 वर्षों से भाजपा की सरकार बन रही है। लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक पानी की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। आपको बता दे कि अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगी और समस्या जस की तस बनी रही है।

जहां केंद्र सरकार हर घर नल जल योजना के तहत घर-घर शुद्ध पानी पहुंचने का दावा कर रही है। तो वही इस मुड़वारी ग्राम के रहवासी नदी किनारे गड्ढे खोदकर पानी पीने को मजबूर है।जो सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है और जमीनी हकीकत बयां कर रही है। यह तस्वीरे कहने को तो गांव में पानी की टंकी बनी हुई है, लेकिन उस पानी की टंकी बनी शो पीस।

जिस वजह से यह समस्या ग्रीष्म काल में और बढ़ जाती है नदी नाले तालाब सब सूख जाते हैं लोग अपने पीने के पानी के जुगाड़ के लिए दो से तीन किलोमीटर दूर निजी बोरो से पानी का जुगाड़ करते एवं लाते हुए लंबी लाइन देखी जाती हैं वही मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहनों का पानी भर भर के बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.