Hindi News, Breaking News

बाबा महाराज देवरी मे आयोजित हुआ कवि सम्मेलन व विशाल भण्डारे का आयोजन

कवि रामलखन सिंह महगना ने मचाया धमाल

0 693

 

बाबा महाराज देवरी मे आयोजित हुआ कवि सम्मेलन व विशाल भण्डारे का आयोजन

कवि रामलखन सिंह महगना ने मचाया धमाल

 

भुईमाड़। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन बाबा महाराज देवरी कवि सम्मेलन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, कार्यक्रम सर्वप्रथम बाबा महाराज व भोलेनाथ के दर्शन कर शुरुआत किया गया, कवि सम्मेलन में विंध्य के दिग्गज कवि रामलखन महगना के द्वारा उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाया।

तो वही शशि कुमार पांडेय के द्वारा बघेली लोकगीत की प्रस्तुति दी गई,अमित कुमार मिश्रा के द्वारा तबला बजाकर लोगों को अपने ओल मोड़ लिया, कार्यक्रम का संचालन रूकमणी तिवारी के द्वारा किया गया, इस दौरान क्षेत्रीय लोग काफी संख्या में लोग कवि सम्मेलन में व भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने हेतु शामिल हुए।

आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को मानस शुरू किया गया जिसके बाद शनिवार को मानस का समापन कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, बाबा महाराज देवरी मे लगातार कई सालों से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता रहा है।

जिससे ही क्रम मे इस साल भी भण्डारे का आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में क्षेत्रीय एवं दूर दूर से आयें भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही शुकवार एवं शनिवार को भी इसी स्थल पर मेला भी लगा था, कार्यक्रम के आयोजक बाबा महाराज सेवाधाम समिति देवरी थे, वही सुरक्षा की दृष्टि से भुईमाड़ पुलिस मुस्तैद दिखाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.