Hindi News, Breaking News

अवैध रेत ने ले ली वैष्णवी की जान, स्कूल जाने के लिए घर से बाहर थी निकली

माइनिंग विभाग कर रही थी पीछा

0 524

माइनिंग विभाग की कार्यवाही के डर से अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को दौड़ाकर ले जा रहा था चालक

पलटने से स्कूली छात्रा की दबने से मौत, एक छात्रा घायल

 

भिण्ड जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित सीता नगर में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबाने से एक स्कूली बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल है। एक बच्ची ट्रॉली की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना एवं सिटी कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही एसपी डॉक्टर असद यादव एवं एडिशनल एसपी संजीव पाठक मौके पर पहुंच गए वहीं कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक बच्ची के परिजनों से मुलाकात की।

 

दरअसल भिण्ड शहर के सीतानगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह के समय स्कूली बच्चे स्कूल जाने के लिए खड़े हुए थे उसी समय एक ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर को दौड़ाते हुए कॉलोनी में घुस आया। कॉलोनी में नाली में ट्रॉली का पहिया जाने से वह पलट गई जिसकी चपेट में दो स्कूली बच्चियां आ गईं,जबकि एक बाल बाल बच गई।

रेत से भरी ट्रॉली के नीचे दबने से वैष्णवी नामक एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि इक्षा नामक बच्ची का पैर ट्रॉली के नीचे दबने से वह घायल हो गई। घायल बच्ची के अनुसार ट्रैक्टर काफी तेज गति से आ रहा था और उड़के पीछे पुलिस पड़ी हुई थी। दरअसल कलेक्टर द्वारा माइनिंग विभाग को अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है।

सुबह जब माइनिंग विभाग की टीम भारौली रोड बायपास पर पहुंची तो माइनिंग विभाग की दबिश के डर से ट्रैक्टर चालक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को हुए गली के अंदर ले जा रहा था। उसी समय अचानक पहिया नाली में चला गया और ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.