Hindi News, Breaking News

अंपायर ने दिया नो बॉल तो खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर स्टंप और बैट से की मारपीट

एक पक्ष के खिलाड़ी ने दूसरे पक्ष के खिलाड़ी के साथ की मारपीट

0 984

भारत देश में क्रिकेट लगातार गली में भी खेला जाता है जहां क्रिकेट की दीवानगी इस कदर है कि लोग आपस में मारपीट भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जहां  एक मारपीट की घटना निकलकर सामने आई है जहां उसका कारण सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट था।

आपको बतादे की क्रिकेट मैदान में अंपायर के एक फैसले से असंतुष्ट खिलाड़ियों ने आपस मे ही विवाद कर लिया था। जहा देखते ही देखते बल्ले व विकेट से एक दूसरे पर हमला भी करने लगे। इस घटना में क़ई खिलाड़ियों के घायल होने की खबर भी निकलकर सामने आई है।

वही एक खिलाड़ी गम्भीर हेड इंजुरी होने की वजह से जबलपुर के लिए रेफर हो गया है। वही दरअसल सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम रायपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

जहा इस टूर्नामेंट में ग्राम रोहनिया व ग्राम रायपुर के बीच मैच चल रहा था. ठीक तभी एक बाल पर अंपायर ने नो बॉल दे दिया। जहा इस फैसले को फील्डिंग कर रही टीम ने बिल्कुल भी नही माना। वही बैटिंग कर रही टीम ने इसे सही बताया। इसी मामले को लेकर दो टीमो में मैदान में ही जंग छिड़ गई और कुछ ही देर में खिलाड़ियों ने बल्ले और विकेट से एक दूसरे पर हमला करने लगे। जहा इस घटना में आधे दर्जन के करीब खिलाड़ी घायल बताए जा रहे है।

वही पूरे मामले को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने दोनो ही टीमो के उपद्रवी खिलाड़ियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। इस पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आ रही है वो यह है कि खिलाड़ियों में खिलाड़ी भावना विकसित करने की ज़रूरत है। आज के परिवेश में खिलाड़ी सिर्फ अपने प्रतिद्वंदी से जीतना चाहते है। जबकि किसी खेल में बिना किसी दुर्भावना के अपने प्रतिद्वंदी को प्रोत्साहित करते हुए जीत का प्रयास करना चाहिए। सही मायने में यही जीत है और शायद यही खेल भावना होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.