Hindi News, Breaking News

सडक हादसे मे चाचा और भतीजे की हुई दर्दनाक मौत, रोंगटे खड़े करने वाला हुआ एक्सीडेंट

ट्रक की चपेट मे आने से हुई है यह मौत

0 476

लालबर्रा में सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत,

बालाघाट। लालबर्रा में नेवरगांव और कंजई के बीच सिवनी की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना 1-2 फरवरी की देररात की बताई जा रही है।

जिसमें खामघाट निवासी गणपत हरिनखेड़े और भतीजे सरवन हरिनखेड़े, कंजई से विवाह रिसेप्शन से लौट रहे थे। पारिवारिक रिश्तेदार ने चर्चा में बताया कि कंजई तुरकर परिवार में विवाह का रिसेप्शन था। जिसमें खामघाट निवासी गणपत हरिनखेड़े और उनका भतीजा सरवन हरिनखेड़े, रिसेप्शन कार्यक्रम में भोजन के बाद दोनो मोटर सायकिल से लौट रहे थे।

इस दौरान ही सिवनी की ओर से आ रहे एक डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी। जिससे गाड़ी सहित वह दोनो नीचे गिरकर डंपर की अगले चके में आ गया। जिन्हें डंपर वाहन चालक घिसटते हुए कुछ दूर तक ले गया। जिससे गणपत हरिनखेडे के पैर कुचल गया। जिन्हें लालबर्रा अस्पताल लाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। जबकि सरवन के डंपर में फंसा ही रहा।

समाचार लिखे जाने तक उसे निकालने का काम जारी था। बताया जाता है कि इस हादसे में दोनो चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद लालबर्रा पुलिस घटनास्थल पहुंची थी। जहां लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी भी जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.