Hindi News, Breaking News

मऊगंज जिले में आवारा मवेशी से किसान कमाएगा पैसा अब जगह जगह नही भटकेगे आवारा पशु 

पैसे देकर किसानों से खरीदा जायेगा गोबर

0 361

 

मऊगंज जिले में आवारा मवेशी से किसान कमाएगा पैसा अब जगह जगह नही भटकेगे आवारा पशु

पैसे देकर किसानों से खरीदा जायेगा गोबर

 

मऊगंज जिले में आवारा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए अनोखी पहल की गई है दरअसल मऊगंज जिले में ऐरा प्रथा के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसी के साथ ही किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान होता है जिसको ध्यान में रखते हुए मऊगंज जिले के पन्नी पथरिहा के समीप मां इंदर कौर खालसा कंपनी के द्वारा गोबर से धन परियोजना के तहत नई शुरुआत की गई है,

 

जिसमें कंपनी के द्वारा किसानों से ₹2 किलो के हिसाब से गोबर खरीदा जाएगा. एवं इस गोबर में कोयला मिलकर इससे कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जाएंगे जो ईंधन के रूप में काम आएगा,

 

इस प्लांट का आज उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

 

मऊगंज कलेक्टर ने कहा कि अब आवारा मवेशी किसानों के लिए एटीएम का काम करेंगे, कलेक्टर ने बताया कि कंपनी के द्वारा जिले के 30 किलोमीटर के दायरे में गोबर खरीदने के लिए रोजाना गाड़ियां जाएगी और प्रति किलो के हिसाब से किसानों को ₹2 तक दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि इस पहल से क्षेत्र के किसानों को आवारा मवेशियों से निजात मिलेगी इसी के साथ ही किसानों की अतिरिक्त आय भी होगी।

गिरीश गौतम(पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बीजेपी विधायक देवतालाब)

Leave A Reply

Your email address will not be published.