Hindi News, Breaking News

MP weather update: सुबह कोहरा, दोपहर धूप और रात में ठंड पल पल बदल रहा है मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड में अचानक हुआ बदलाव

0 10

एमपी वेदर अपडेट – मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है और मौसम में बदलाव के चलते लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें रात में ठंड रहती ही है सुबह कोहरा और दोपहर में धूप

Viral recipe : आटे का भी बन सकता है इतना स्वादिष्ट लड्डू

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड अचानक हो बढ़ गई है गलन और शीत लहर कोहरे सभी एक साथ ही दस्तक दिए ही थे बारिश के कारण और लोगों का हाल बेहाल हो गया था और प्रदेश का तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस के करीब आ गया था लेकिन अचानक मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार करवट बदल रही है पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई ठंड अचानक से गायब होने लग ही है हालांकि सुबह इसके तापमान में गिरावट रहती है और गलन देखने को मिलता है लेकिन दोपहर में कड़ाके की धूप निकलती है जिसकी वजह से दोपहर में गर्म होता है वही रात आते आते एक बार फिर गलन और ठंड शुरू हो जाती है

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 5 के करीब पहुंच गया है यहां पर ठंड का आलम अभी भी हाई है ग्वालियर में 5.2, दतिया में 5.2, छतरपुर के बिजावर में 5.3, रीवा में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहरों में सीहोर 20.6, दतिया 20.7, ग्वालियर 20.8 और नर्मदापुरम 21.5 डिग्री सेल्सियस रहे।

 

Viral funny video: सोशल मीडिया के बहुत ही बेहतरीन मजेदार वायरल, फनी वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.