Hindi News, Breaking News

संजय गांधी पावर प्लांट की 210 मेगावाट की दो नंबर यूनिट हुई बंद, फिर प्रशासन अनजान

एक बार फिर से प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

0 409

संजय गांधी पावर प्लांट की 210 मेगावाट की दो नंबर यूनिट हुई बंद, फिर प्रशासन अनजान

तपस गुप्ता उमरिया

 

औद्योगिक नगरी क्षेत्र उमरिया के संजय गांधी पावर प्लांट की 210 मेगावाट की एक यूनिट बंद हो गई जिसकी वजह से उत्पादन क्षमता में काफी कमी आई है लेकिन प्रबंधन को इस बात की भनक ही नहीं लगी। हालांकि संजय गांधी ताप विद्युत गृह में यह कोई नई बात नहीं है। यहां विभागीय लापरवाही की वजह से अक्सर इस प्रकार के कारनामे होते रहते हैं लेकिन फिर भी विभाग के प्रमुख इस बात पर अंजान बने हुए हैं।

 

दरअसल इस बार कोयला सप्लाई रोकने की वजह से यह सप्लाई बंद हुई है जहां एक मिल में कोयला बंद हो गया जिसकी वजह से एक यूनिट की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई। वही सूत्रों की माने तो लगभग लाखो रुपए की राजस्व की हानि सरकार को हो रही है लेकिन फिर भी प्रबंध आंख मुद्दे देख रहा है और कोई भी कार्यवाही नहीं कर पा रहा है अगर यह पहले ही पता चल गया होता तो इस प्रकार की राजस्व की हानि न हुई होती।

 

वही संबंध में मुख्य अभियंता एस के मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक मिल में कोयला रुकने की वजह से एक यूनिट पूरी तरह से ठप हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.