Hindi News, Breaking News

MP news : मध्य प्रदेश के बाल गृह से 26 लड़कियां हुई गायब जाने पूरा मामला

मध्य प्रदेश के भोपाल से आई एक सनसनी खेज खबर जाने पूरा मामला

0 432

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बाल गृह से 26 लड़कियों की गायब होने की सूचना आई है यह बाल गृह अवैध तरीके से बगैर किसी के अनुमति से चल रहा था दरअसल बाल आयोग एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंका कानूनोगो को इस बल गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे रिकॉर्ड में 68 बच्चियों का नाम दर्ज हुआ था लेकिन वहां केवल 41 लड़कियां ही मिले प्रियंका ने इन बच्चियों को यहां गुपचुप ढंग से रखा गया था उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस कराई जा रही थी इस मामले को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एक्शन मोड पर आ गए हैं यह बल गृह पर वालिया थाना क्षेत्र तरस एरिया में है

 

बता दे की निरीक्षण के दौरान रिकार्ड और हकीकत में बहुत ही ज्यादा फर्क पाया गया 68 लड़कियों का रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बावजूद वहां मात्र 41 लड़कियां ही मिले बालगृह से 26 लड़कियां गायब बताई गई बाल आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि यह बच्चियों को गुपचुप तरीके से ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस कराई जा रही इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

जानकारी के मुताबिक प्रियंका कानूनगो नेइस पर बताया कि बच्चियों की उम्र 6 से 18 साल के बीच में है और उनसे अधिकांश हिंदू हैं उन्होंने कहा यह बालगृह मान्यता प्राप्त नहीं है और बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा है साथ ही सरकार को सूचना दिए बगैर बच्चों को यहां रखा जा रहा है

 

 

YRKKH spoiler : अरमान ने बहाये अभीरा के कंधे में आंसू। रूही देखकर हुई परेशान

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.